दुनिया

इमरान ख़ान की हत्या की कोशिश, दोनों पैरों में लगी हैं कई गोलियां, आपरेशन जारी, लोगों ने सेना मुख्यालय घेरा : लेटेस्ट अपडेट, वीडियो देखें!

पाकिस्तान में गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फ़ायरिंग हुई है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के महासचिव असद उमर ने कहा है कि गोलीबारी की घटना में इमरान खान के पैर में गोली लगी है. अब उन्हें लाहौर शिफ्ट कर दिया गया है.

गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर इमरान खान के कंटेनर के पास फ़ायरिंग

चश्मदीदों के मुताबिक इमरान के पैर में गोली लगी है. शौकत खानम अस्पताल में भर्ती

घटना में एक की मौत, कइयों के घायल होने की खबर, जख्मी सिविल अस्पताल में भर्ती

फ़ायरिंग की इस घटना में पीटीआई नेता फ़ैसल जावेद भी ज़ख़्मी.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोली चलाई गई है. फायरिंग में उनके पैर में गोली लगी है. उन पर उस वक्त गोली चलाई गई, जब वह वजीराबाद शहर में लॉन्ग मार्च की अगुआई कर रहे थे.

उनके एक वरिष्ठ सहयोगी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया ‘ हमला उनकी हत्या की कोशिश है.’ हालांकि पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

पीटीआई के महासचिव असद उमर ने कहा है कि इमरान ख़ान को फ़ायरिंग की घटना में पैर में गोली लगी है. उन्हें लाहौर ले जाया गया है.

हालांकि इमरान ख़ान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बचाव अधिकारियों के मुताबिक़, इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इमरान ख़ान के कंटेनर पर हुई फायरिंग की निंदा की है.

उन्होंने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी पुलिस और पंजाब के मुख्य सचिव से तत्काल रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए हैं.

चश्मदीद का बयान- इमरान के पैर में गोली लगी
पुलिस ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें दिखाए जा रहे एक शख्स के बारे में कहा जा रहा है उसी ने पीएम पर हमला किया है.

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि इमरान ख़ान पर गोली चलाने वाला शख़्स फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.

इमरान खान की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर अब्दुल रशीद ने बताया कि इमरान खान के पैर में एक गोली लगी है.

इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को फायरिंग की घटना के बाद कंटेनर से गाड़ी में शिफ्ट किया जा रहा है.

गाड़ी में शिफ्ट करते वक्त इमरान ख़ान अपने समर्थकों की हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इमरान पर हमले की खबर मिलते ही देश के कई प्रांतों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

इमरान शौकत खानम अस्पताल में भर्ती
इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि आठ घायलों को वजीराबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सूत्रों ने बताया कि इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल लाया गया है. वहां इनका इलाज चल रहा है. इमरान ने ही अपनी मां शौकत खानम की याद में ये अस्पताल बनवाया है.

फ़ायरिंग की इस घटना में पीटीआई नेता फ़ैसल जावेद भी ज़ख़्मी हुए हैं.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक सांसद फैसल जावेद का एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें खुद फैसल जावेद घटना के बारे में बता रहे हैं.

वे बता रहे हैं, “कुछ साथी हमारे ज़ख्मी हुए हैं. एक साथी का बताया जा रहा है कि शहीद हो गया है. सबके लिए दुआ करें.”

पाकिस्तान में इमरान खान के हक़ीक़ी आज़ादी मार्च का आज सातवां दिन है.


‘ इमरान ख़ान पर हमला पाकिस्तान पर हमला’
पीटीआई नेता फ़वाद चौधरी ने फ़ायरिंग की घटना के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘इमरान ख़ान पर हमला पाकिस्तान पर हमला है और इसका बदला लिया जाएगा.’

भारत ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ये घटना अभी-अभी हुई है. विदेश मंत्रालय इस पर अपनी नजदीकी निगाहें बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता कि क्यों अभी ब्योरे आ ही रहे हैं.

इमरान खान पर फायरिंग करने वाला पुलिस हिरासत में

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि इमरान ख़ान पर गोली चलाने वाला शख़्स फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.

शख़्स, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात जिले की पुलिस हिरासत में है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मरियम औरंगजेब ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने तक गैर जिम्मेदाराना बयानों से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों का खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

मरियम औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है. उन्होंने इमरान खान के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की.

इमरान ख़ान पर हमले में एक की मौत, आठ घायल- सिविल अस्पताल

पाकिस्तान के वज़ीराबाद सिविल हॉस्पिटल के अधिकारियों का कहना है कि इमरान ख़ान के काफ़िले पर हमले के बाद आठ घायलों और एक मृत व्यक्ति को हॉस्पिटल लाया गया है.

वहीं दूसरी तरफ इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई सूत्रों का कहना है कि इमरान ख़ान को लाहौर के शौकत ख़ानम अस्पताल ले जाया गया है.


ilmfeed
@IlmFeed

This is the man who grabbed the assassin’s hand to stop him firing more shots at Imran Khan.

May Allah protect Pakistan – both from internal harm and external harm.

हमले में घायल हुए अहमद चट्ठा, जांघ में लगी दो गोलियां- हम्माद अज़हर

पीटीआई नेता हम्माद अज़हर का कहना है कि इमरान ख़ान के काफिले पर हुए हमले में पार्टी सदस्य अहमद चट्ठा को दो गोलियां लगी हैं.

हम्माद अजहर ने कहा, “मैं अहमद चट्ठा के साथ हूं. वे ख़तरे से बाहर हैं. उन्हें दोनों जांघों में एक एक गोली लगी है. घाव गहरे नहीं हैं. गोलियों को निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया जा रहा है.”

इमरान ख़ान पर हमले की प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने निंदा की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इमरान ख़ान के कंटेनर पर हुई फायरिंग की निंदा की है.

उन्होंने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी पुलिस और पंजाब के मुख्य सचिव से तत्काल रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने चीन यात्रा के बाद होने वाली प्रेस-कॉन्फ्रेंस स्थगित की
पाकिस्तान में इमरान खान के कंटेनर पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब का बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि फायरिंग की घटना को देखते हुए चीन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी उसे स्थगित कर दिया गया है.

शहबाज शरीफ दो दिन की चीन यात्रा से आज वापस लौटे हैं.

इमरान ख़ान: हमले में घायल सांसद फैसल जावेद ने बताया कि क्या हुआ था?

पाकिस्तान में इमरान ख़ान के कंटेनर पर हुए हमले में सांसद फैसल जावेद घायल हुए हैं.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक सांसद फैसल जावेद का एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें खुद फैसल जावेद घटना के बारे में बता रहे हैं.

वे बता रहे हैं, “कुछ साथी हमारे ज़ख्मी हुए हैं. एक साथी का बताया जा रहा है कि शहीद हो गया है. सबके लिए दुआ करें.”

इमरान ख़ान को पैर में गोली लगी- असद उमर

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के महासचिव असद उमर ने कहा है कि गोलीबारी की घटना में इमरान खान के पैर में गोली लगी है.

अब उन्हें लाहौर शिफ्ट कर दिया गया है.

Piers Morgan
@piersmorgan
BREAKING: Former Pakistan prime minister Imran Khan shot in assassination attempt. Reports he was hit several times in his legs but survived & now being treated in hospital. Shooter was wrestled by another man as he fired, which may have saved Khan’s life.

Ihtisham Ul Haq
@iihtishamm

🚨I wanted to kill Imran Khan only, attacker told Media.

Moeed Pirzada
@MoeedNj
Allah is kind! Failed assassination attempt on Imran Khan has created a new consciousness & new balance of power! Regime Changers & plotters have failed, this crimimal act was their final act of desperation! Time for all Pakistan to unite against these criminals, crooks & thugs!

Wajahat Kazmi
@KazmiWajahat
Dr Faisal Sultan says that Imran Khan’s condition is stable but according to X-rays and scans, there are fragments of bullets in his legs and there’s a chip in his tibia shin bone. He has been moved to operation theater for further evaluation and removal of bullets fragments.