कई साल पहले के.सी.बोकाडिया की एक फिल्म आयी थी, फिल्म में धर्मेंद्र और रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे, इस फिल्म में एक गाना था, ”जब राज करे शैतान तो एये भगवान् इन्साफ कौन करेगा”,,,फिल्म का नाम था ”इन्साफ कौन करेगा”, आज हर कोई यही जानना चाहता है कि इन्साफ कौन करेगा, जो कुछ हो रहा है वो बहुत भयानक है, एक वर्ग विशेष को आज के वक़्त जैसे भी मुमकिन है निशाना बनाया जाता है और इस काम में कोई किसी से पीछे नहीं है
Vinod Kapri
@vinodkapri
·
Dec 2
ये बेहद बेहद भयावह और दर्दनाक है
इस युवक ( असलान/इरफ़ान ) का गुनाह बस इतना था कि वो टमाटर का ठेला लगाता था और पुलिस वाले ने इसका सामान रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
सामान उठाने के लिए जब ये ट्रैक पर गया तो ट्रेन की चपेट पर आकर दोनों पैर कट गए।
आइए हम सब मिलकर इस युवक की मदद करें।
Vinod Kapri
@vinodkapri
#Arsalan की अम्मी फ़ातिमा के अकाउंट में एक बार में 20,000 से ज़्यादा की राशि नहीं जमा की जा सकती। इसलिए अगर आप अधिक सहायता करना चाहते हैं तो आपको दो या तीन बार करना होगा।
ये बेहद बेहद भयावह और दर्दनाक है
इस युवक ( असलान/इरफ़ान ) का गुनाह बस इतना था कि वो टमाटर का ठेला लगाता था और #पुलिस वाले ने इसका सामान #रेलवे_ट्रैक पर फेंक दिया। सामान उठाने के लिए जब ये ट्रैक पर गया तो ट्रेन की चपेट पर आकर दोनों पैर कट गए।
इस पर डिबेट कब होगी..🤔 pic.twitter.com/jTs2i2myFZ
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar10) December 3, 2022