दुनिया

इराक़ अरब देशों को ईरान से जोड़ना चाहता है : इराक़ी प्रधानमंत्री

इराक़ के प्रधानमंत्री मुहम्मद शेयाअ अलसूदानी ने कहा कि ईरान के साथ इराक़ के मज़बूत एतिहासिक रिश्ते हैं इस देश ने 2003 से अब तक इराक़ की राजनैतिक प्रक्रिया में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान दिया और दाइश के ख़िलाफ़ जंग में बग़दाद की बड़ी मदद की।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की 1200 किलोमीटर से अधिक लंबी संयुक्त सीमा है और ईरान के साथ हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समानताएं हैं। उन्होंने कहा कि ईरान और इराक़ के बीच बहुत अच्छा सहयोग चल रहा है और ईरान हस्तक्षेप से दूर रहते हुए योगदान दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इराक़ ने महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए ईरान और अरब देशों के बीच संपर्क पुल की भूमिका निभा रहा है।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने अपने सरकार की क्षेत्रीय नीतियों के बारे में कहा कि इराक़ क्षेत्र और दुनिया में गुटबाज़ी से दूर रहते हुए पड़ोसी देशों के साथ संतुलित रिश्ते रखने पर यक़ीन करता है। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक सहयोग की योजनाओं पर काम कर रहे हैं ताकि इराक़ क्षेत्र के देशों का संपर्क बिंदु बन जाए।