दुनिया

इराक़ के भीतर तुर्की के हमले के बाद भारी आक्रोश : अलफ़तह के प्रमुख ने कहा, बंद कर दी जाए तुर्की से लगी सीमा : वीडियो

इराक़ के भीतर तुर्की के हमले के बाद इराक़ में भारी आक्रोश है और अलफ़तह एलायंस के प्रमुख हादी अलआमेरी ने कहा है कि इराक़ी कुर्दिस्तान के भीतर तुर्की के हमले के जवाब में तुर्की से लगी इराक़ की सीमा को बंद कर दिया जाए।

हादी अलआमेरी ने कहा कि ज़ाख़ू शहर में एक पर्यटन केन्द्र पर तुर्की का हवाई हमला जिसमें बच्चों सहित आम नागरिक मारे गए निंदनीय हरकत है, तुर्की की सरकार बार बार इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन कर रही है। हम तुर्की की इन अपराधिक हरकतों की केवल निंदा करके ख़ामोश नहीं हो जाएंगे बल्कि देश और जनता की हिफ़ाज़त के लिए हमें राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेना पड़ेगा, सरकार से हमारी मांग यह है कि तुर्की के साथ इराक़ की सीमा को तत्काल बंद करे और इराक़ में तुर्क कंपनियों के कामकाज पर रोक लगाए।

हादी अलआमेरी ने कहा कि अगर सरकार ने थोड़ी भी कोताही की तो हम उसे इस अपराध में शामिल मानेंगे और इस अपराध को हरगिज़ माफ़ नहीं किया जाएगा।

बुधवार को तुर्की ने दहूक प्रांत के ज़ाख़ू शहर के एक पर्यटन केन्द्र पर हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 8 लोग मारे गए थे और 23 घायल हो गए थे।

दूसरी ओर सद्र धड़े के नेता मुक़तदा सद्र ने कहा कि तुर्की इस भूल में है कि इराक़ी जवाबी कार्यवाही नहीं कर सकता तो हमारा प्रस्ताव यह है कि तुर्की के साथ कूटनैतिक संबंध का स्तर घटाया जाए, तुर्की और इराक़ के बीच सारे संपर्क रास्ते बंद किए जाएं, इस घटना की संयुक्त राष्ट्र संघ में शिकायत की जाए और तुर्की के साथ सुरक्षा समझौते को उस वक़्त तक निलंबित कर दिया जाए जब तक तुर्की यह आश्वासन न दे कि इराक़ की धरती पर हरगिज़ हमला नहीं करेगा और अगर हमला करेगा तो इराक़ी सरकार के समन्वय और मदद के साथ ही करेगा।

तुर्की ने कई महीने से इराक़ से लगी सीमा वाले इलाक़े में आप्रेशन शुरू कर रखा है जिसके तहत वह कथित आतंकवादियों को निशाना बनाने की बात कहता है।