दुनिया

इराक़ में इस समय लगभग 2500 अमरीकी सैनिक मौजूद हैं, निकाल कर ही दम लेंगे!

इराक़ में इस समय लगभग 2500 अमरीकी सैनिक मौजूद हैं।

इराक़ के “असाएब अहले हक़” के महासचिव ने कहा है कि देश में मौजूद अमरीकी सैनिकों का मुख्य लक्ष्य, अवैध ज़ायोनी शासन की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों को निकाल बाहर करना बहुत ज़रूरी हो गया है।

क़ैस ख़ज़अली का कहना था कि इराक़ या क्षेत्र में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति का संबन्ध इराक़ की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने या आतंकवादी गुट दाइश का विनाश करना नहीं है, हालांकि वे इसी बहाने से यहां पर डेरा जमाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि देश के पश्चिमी प्रांत अलअंबार की एनुल असद छावनी और कुर्दिस्तान में लगभग ढाई हज़ार अमरीकी सैनिक मौजूद हैं।

उन्होंने इराक़ के पूर्व प्रधानामंत्री मुस्तफा काज़मी की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इस देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी को सुनिश्त बनाने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।

क़ैस ख़ज़अली ने कहा कि अमरीका अब प्रभावशाली नहीं रह गया है। इराक़ तथा क्षेत्र में उसकी कोई धाक बाक़ी नहीं है। अब वह मध्यपूर्व क्षेत्र में अपने प्रभाव को बढ़ा नहीं पाएगा। हम कभी भी इराक़ के भीतर अमरीकी सैनिकों की संख्या में वृद्धि नहीं होने देंगे।