दुनिया

इराक़ में जारी वर्तमान अशांति के पीछे अमरीका का हाथ है : रजब तैयब अर्दोग़ान

रजब तैयब अर्दोग़ान कहते हैं कि इराक़ में जारी अशांति के पीछे अमरीका का हाथ है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार यूक्रेन से वापसी पर तुर्किये से राष्ट्रपति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज इराक़ में अशांति देखी जा रही है उसके पीछे अमरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया में मौजूद आतंकी गुटों की भी अमरीका सहायता करता है।

सीरिया के संदर्भ में अर्दोग़ान का कहना था कि हमारी नज़र सीरिया पर नहीं है। उन्होंने कहा कि हम उत्तरी सीरिया में आतंकवादियों का मुक़ाबला कर रहे हैं। अर्दोग़ान के अनुसार सीरिया में जो भी कार्यवाही की जाएगी उसके बारे में हम रूस के साथ संपर्क में रहते हैं।

अर्दोग़ान ने सीरिया से संबन्धित विषयों के समाधान के बारे में कहा कि हमें इस बात को भूलना नहीं चाहिए कि देशों के बीच कूटनयिक वार्ता को कभी भी रुकना या समाप्त नहीं होना चाहिए। याद रहे कि आतंकवाद से संघर्ष के बहाने तुर्किये के सैनिक सीरिया में मौजूद हैं। इसी बीच संचार माध्यमों में बताया गया है कि तुर्किये की ओर से तुर्की की सीमा पर सैनिक हमले की संभावना बढ़ गई है।