दुनिया

इराक़ : PKK के हमले में तुर्किए के 5 सैनिकों की मौत, तीन अन्य घायल!

तुर्किए के रक्षामंत्रालय ने उत्तरी इराक़ में अपने 5 सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी है।

अनातोली न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इराक़ के क्षेत्र पंजा क़ुफ़्ल में तुर्किए के पांच सनिक पीकेके के हमले में मारे गये।

इससे पहले दो सैनिकों के मारे जाने और तीन अन्य के घायल होने की ख़बरे सामने आई थीं।

तुर्किए ने 17 अप्रैल 2022 से पंजा क़ुफ़्ल के क्षेत्र में पीकेके के ख़िलाफ़ आप्रेशन जारी रखा हुआ हुआ है।

इराक़ सरकार तुर्किए के हमलों को इराक़ की संप्रभुता और अखंडता का उल्लंघन क़रार देती है और इस क्षेत्र से तुर्क सैनिकों के निष्कासन की मांग करती है।