दुनिया

इराक : पुलिस की दो गाड़ियों के रास्ते में बम धमाका हुआ, कम से कम12 पुलिसकर्मी हताहत!

इराकी सूत्रों ने बताया है कि पुलिस की दो गाड़ियों के रास्ते में बम धमाका हुआ जिसमें कम से कम 12 पुलिस कर्मी मारे गये।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार करकूक प्रांत के दक्षिण में रास्ते में पुलिस कर्मियों के दो वाहनों के रास्ते में भीषण बम धमाका हुआ जिसमें कम से कम 12 पुलिस कर्मी मारे गये।

इराकी सूत्रों के अनुसार यह विस्फोट अर्रियाज़ क्षेत्र के अस्सफरहा क्षेत्र में हुए और मरने वालों में दो पुलिस अफसर भी शामिल हैं।

विस्फोट के बाद बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र में सुरक्षा बल हाज़िर हैं और उन्होंने घटना स्थल तक आने- जाने वाले मार्गों को बंद कर दिया है। इसी बीच एक इराकी सूत्र ने बताया है कि इस विस्फोट के साथ आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ियों की ओर फायरिंग किया जिसके नतीजे में एक झड़प हो गयी।

इस झड़प में दाइश का एक आतंकवादी भी मारा गया। इसी तरह इराकी सूत्र ने बताया है कि बगदाद सरकार के अधिकारियों ने इस घटना की तुरंत जांच की मांग की है।

जानकार हल्कों का मानना है कि इराकी पुलिस के साथ झड़प में दाइश के एक सदस्य का मारा जाने से इस बात की प्रबल संभावना है कि पुलिस के रास्ते में बम विस्फोट दाइश का काम है।