उत्तर प्रदेश राज्य

इसके बाद युवती युवक को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करने लगी….!!!

इंस्टाग्राम पर एक युवक को युवती के दोस्ती के निवेदन को स्वीकार करना भारी पड़ गया। दोनों के बीच पहले तो बातचीत हुई। इसके बाद युवती युवक को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करने लगी। युवती ने युवक को भी ऐसा करने के लिए कहा। युवक उसकी बातों में आ गया तो कथित युवती ने युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उगाही करने लगी। साथ ही आरोपी युवक के परिवार वालों और जानकार को वीडियो भेजने लगे। पीड़ित युवक ने तंग आकर पुलिस से इसकी शिकायत दी। उत्तरी पश्चिम जिला साइबर सेल शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस जांच कर रही है कि युवती के साथ उगाही करने में कितने आरोपी शामिल हैं।

उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 24 साल का पीड़ित परिवार के साथ अशोक विहार में रहता है। पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा कि 15 मई को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैशाली गुप्ता नाम की किसी लड़की ने दोस्ती का आवेदन भेजा। उसने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया। फिर दोनों ने अपना नंबर एक दूसरे को दिया और बातचीत करने लगे। 20 मई को युवती ने युवक को वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल पर युवती अश्लील हरकत करने लगी और युवक को भी ऐसा करने के लिए कहा। युवक उसकी बातों में आकर वैसी हरकत करने लगा।

आरोप है कि वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद युवती उसे ब्लैकमेल करने लगी। उसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे उगाही की जाने लगी। 21 हजार रुपये लेने के बाद भी उससे पैसे की मांग की जा रही थी। युवक के पास पैसे नहीं थे। उसके बाद आरोपियों ने उसके दोस्तों और परिचितों को वीडियो भेजकर उसे बदनाम करना शुरू कर दिया। यहां तक एक आरोपी ने खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताकर उसे डराया और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। डरा सहमा युवक उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।