दुनिया

इसराइली बंधकों को छुड़ाने के लिए वार्ता शरू, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ने कहा-अमेरिका हमेशा इसराइल की मदद के लिए मौजूद रहेगा!

 

 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के साथ न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस कर कहा है कि अमेरिका हमेशा इसराइल की मदद के लिए मौजूद रहेगा.

ब्लिंकन ने कहा कि वो ‘अविश्वसनीय रूप से कठिन’ समय में इसराइल लौटे हैं.

इसके बाद वो क़तर जाएंगे, जहां हमास के बंधक बच्चों और महिलाओं को रिहा किए जाने की वार्ता चलने की ख़बरें आ रही हैं. हालांकि इसराइल ने इन ख़बरों का खंडन किया है.

बीते शनिवार को इसराइल में हमास के औचक जानलेवा हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है.

उधर ग़ज़ा पट्टी पर इसराइल की हवाई बमबारी में अबतक 1400 लोग मारे गए हैं जिनमें करीब 450 बच्चे हैं.

इसराइली सेना प्रमुख ने मानी विफलता

इसराइली सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने हमास के हमले के बाद पहली बार मीडिया के सामने हमला रोकने में असफलता की बात स्वीकार की.

फ़लस्तीनी क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसराइल के हमले में अब तक 6,268 लोग घायल हुए हैं और 3,38,000 फ़लस्तीनी या तो बेघर हो गए हैं या घर छोड़ दिए हैं.

वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने ग़ज़ा में हालात बहुत खराब होने की चेतावनी जारी की है.

इस बीच गुरुवार को सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा है कि इसराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और अलेप्पो शहर के हवाई अड्डों को निशाना बनाया है.

बंधकों को छुड़ाने के लिए वार्ता

इसराइली अधिकारियों के अनुसार, हमास के हमले में 150 बंधकों को ग़ज़ा ले जाया गया है.

इसराइल ने कहा है कि जब तक इसराइली बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक ग़ज़ा की घेराबंदी ख़त्म नहीं होगी, और वहां पानी, बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी.

जबकि हमास ने कहा है कि अगर ग़ज़ा के नागरिक इलाकों पर इसराइल हवाई बमबारी बंद नहीं करता है तो वे बंधकों को मार देंगे.

फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने कहा कि हमास के हमले के बाद इसराइल में उसके 17 नागरिक लापता हैं, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं.