दुनिया

इसराइल ने कहा- वह मानवीय आधार पर संघर्ष विराम के लिए तैयार हो सकता है लेकिन…

इसराइल का कहना है कि वह कथित मानवीय आधार पर संघर्ष विराम की संभावनाओं के लिए तैयार हो सकता है लेकिन इसमें “बंधकों की रिहाई” भी शामिल होनी चाहिए.

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के वरिष्ठ सलाहकार मार्क रेगेव ने कहा, “हमारे मुताबिक़ संघर्ष विराम से जुड़े किसी भी समझौते में बंधकों की रिहाई शामिल होनी चाहिए.”

बीबीसी संवाददाता लीस डुसेट ने रेगेव से हमास के इस दावे पर भी सवाल किया कि ग़ज़ा पर इसराइली हवाई हमलों में 60 बंधक मारे गए हैं.

इसके जवाब में रेगेव कहते हैं, “मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता. मेरा मानना ​​है कि यह हमास के प्रोपगेंडा का हिस्सा है. वे चाहते हैं कि हम उन पर हमले करना बंद कर दें, इसलिए वे हमसे कह रहे हैं कि हम अपने ही लोगों को मार रहे हैं. वे चाहते हैं कि हम इस पर विश्वास करें… यह स्पष्ट रूप से सच नहीं है.”

इससे पहले रामअल्लाह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में फलस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने ग़ज़ा में युद्ध विराम पर ज़ोर देने की मांग की है.

जिसके बाद ब्लिंकन ने अमेरिका का रुख़ दोहराते हुए कहा कि इससे केवल हमास को ही फ़ायदा पहुंचेगा. दोनों के बीच हिंसा रोकने और ग़ज़ा के भविष्य पर भी चर्चा हुई.