दुनिया

इसराइल ने कहा-वेस्ट बैंक के नूर शम्स शरणार्थी कैंप पर हमने किये हवाई हमले में ‘एक सशस्त्र आंतकवादी गिरोह’ के कई लोग मरे

इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स ने कहा है कि वेस्ट बैंक के नूर शम्स शरणार्थी कैंप पर बुधवार रात को किए हवाई हमले में ‘एक सशस्त्र आंतकवादी गिरोह’ निशाना बना. इस हमले में ‘कई आतंकवादियों’ की मौत हुई है.

इससे पहले फ़लस्तीनी क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि इसराइली सेना के साथ वेस्ट बैंक के नूर शम्स झड़प में छह लोगों की मौत हुई है.

आईडीएफ़ ने बयान में कहा है कि अभी तक इसराइली सुरक्षाबलों ने 10 ‘वांछित संदिग्धों’ को हिरासत में लिया है. साथ ही कई ‘विस्फ़ोटक उपकरणों को निष्क्रिय किया गया है, जो इस्तेमाल के लिए तैयार हैं.’

आईडीएफ़ ने ये भी कहा है कि कुछ बंदूकधारियों के साथ गोलीबारी हुई है. इस दौरान ‘इसराइली सुरक्षाबलों पर विस्फ़ोटक उपकरण फेंके गए.’

इसराइल वेस्ट बैंक में कभी-कभार ही हवाई हमले करता है. हालांकि, इस साल की शुरुआत में जेनिन कैंप में चलाए अपने अभियान के दौरान इसराइल ने हेलिकॉप्टर और ड्रोन हमले किए थे.