इसराइल में हमास के किए हमले के बाद भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.
तेल अवीव में भारतीय एंबेसी ने एक बयान जारी कर कहा, ”इसराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इसराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.”
भारतीय एंबेसी ने इसराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों से कहा कि बिना वजह बाहर ना निकलें और सुरक्षित ठिकानों के पास रहें.
एंबेसी ने भारतीयों से इसराइली होम फ्रंट कमांड की वेबसाइट पर नज़र बनाए रखने के लिए कहा गया है. साथ ही इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं.
इसराइल में क़रीब 18 हज़ार भारतीय रहते हैं.