दुनिया

इस्राईली जेल के भीतर फ़िलिस्तीनी क़ैदी की मौत

फ़िलिस्तीनी क़ैदियों के लिए काम करने वाली संस्था का कहना है कि इस्राईल की जेल के भीतर फ़िलिस्तीनी क़ैदी अहमद अबू अली शहीद हो गए।

संस्था का कहना है कि फ़िलिस्तीनी क़ैदी की तबीयत ख़राब होने के बावजदू इस्राईली जेल के अधिकारियों ने उन्हें चिकित्सा सेवा नहीं पहुंचाई और तब अस्पताल पहुंचाया जब उनकी मौत हो चुकी थी।

अबू अली अलख़लील के दक्षिण में स्थित यता शहर के निवासी थे जिन्हें इस्राईल ने 2012 से जेल में बंद कर रखा है। उन्हें बारह साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी, दस साल की जेल वो काट चुके थे और दो साल की सज़ा बाक़ी थी।

क़ैदियों की संस्था का कहना है कि इस्राईल ने अबू अली को क़त्ल किया है या साफ़ साफ़ हत्या का मामला है।

अबू अली हालिया वर्षों में कई बीमारियों से जूझ रहे थे, वे हृदय रोगी भी थे और डायब्टीज़ से भी पीड़ित थे। इस बीच जेल प्रशासन ने जान बूझकर उनके मामले में लापरवाही बरती जिसके नतीजे में उनकी जान चाली गई।

अबी अली की उम्र 48 साल थी।

अबू अली की मौत के साथ ही इस्राईली जेलों में 1967 के बाद से अब तक शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की संख्या 235 हो गई।