दुनिया

इस्राईली जेल में हमास के एक वरिष्ठ नेता की हत्या

ज़ायोनी जेल में हमास के एक वरिष्ठ नेता की हत्या की फ़िलिस्तीनी क़ैदियों के संगठन ने कड़ी निंदा की है।

फ़िलिस्तीनी क़ैदियों के संगठन ने एक बयान जारी करके कहा है कि उमर दरग़मेह अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक में एक सम्मानित हस्ती थे, जिन्हें 9 अक्तूबर को ज़ायोनी सैनिकों ने गिरफ़्तार कर लिया था।

ज़ायोनी शासन के जेल अधिकारियों ने दावा किया है कि गिरफ़्तारी के समय हमास नेता बीमार थे, जिन्हें इलाज के लिए एक क्लिनिक में भर्ती करवाया जाना था, लेकिन जब तक एम्बुलैंस वहां पहुंचती, उस वक़्त तक उनकी मौत हो चुकी थी।

हालांकि हमास और इस्लामी जिहाद ने इसे एक हत्या क़रार दिया है। उनका कहना है कि ज़ायोनी शासन ने उनकी हत्या की है।

जबसे हमास नेता को गिरफ़्तार किया गया था, वेस्ट बैंक में उनकी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे थे। मंगलवार को रामल्लाह में प्रदर्शनों की काल दी गई है।

इस्राईल ने इस साल की शुरूआत से ही वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों का दमन तेज़ कर दिया था और अब तक सैकड़ों फ़िलिस्तीनी ज़ायोनी सैनिकों के हाथों शहीद हो चुके हैं।

7 अक्तूबर को हमास के अल-अक़सा स्टॉर्टम ऑप्रेशन के बाद से तो ग़ज़ा के साथ ही वेस्ट बैंक में इस्राईल के अत्याचारों में अभूतपूर्व वृद्धि देखने में आ रही है।