दुनिया

इस्राईली विमान फिलिस्तीन के दक्षिण में गिरकर तबाह, दो व्यक्ति मारे गये!

जायोनी शासन का एक छोटा विमान अतिग्रहित फिलिस्तीन के दक्षिण में गिरकर तबाह हो गया और उसमें सवार दो व्यक्ति मारे गये।

समाचार एजेन्सी फार्स ने जायोनी सूत्रों के हवाले से बताया है कि आज शनिवार को इस्राईल का एक छोटा विमान अतिग्रहित फिलिस्तीन के दक्षिण में स्थित नक़ब क्षेत्र में गिरकर तबाह हो गया।

जायोनी समाचार पत्र यदीऊत अहारनूत ने रिपोर्ट दी है कि स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह नकब क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।

इसी बीच जायोनी सेना के रेडियो ने भी बताया है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।

इसी संबंध में जायोनी समाचार पत्र यदीऊत अहारनूत ने रिपोर्ट दी है कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी हो जाने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।