दुनिया

इस्राईली सेना के हमले में एक फ़िलिस्तीनी शहीद, कई घायल,

इस्राईली सैनिकों ने नाबलुस शहर में फ़िलिस्तीनियों पर फ़ायरिंग की जिसके नतीजे में एक फ़िलिस्तीनी शहीद और कई घायल हो गए।

नाबलुस शहर के पूर्वी भाग में पैग़म्बर युसुफ़ की क़ब्र के नाम से मशहूर परिसर में दर्जनों की संख्या में चरमपंथी ज़ायोनी घुस गए जबकि इस बीच इस्राईली सुरक्षा बल उनकी हिफ़ाज़त कर रहे थे।

जिस समय इस्राईली सैनिकों ने हमला किया फ़िलिस्तीनियों ने प्रतिरोध किया और झड़पें हुईं।

फ़िलिस्तीनी इलाक़ों पर ज़ायोनी सैनिकों के साथ ही ज़ायोनी बस्तियों के निवासी भी हमले करते हैं जिन्हें इस्राईल ने हथियार दे रखे हैं।

संयुकत राष्ट्र संघ का कहना है कि ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों ने इस साल 525 बार फ़िलिस्तीनी इलाक़ों पर हमले किए हैं।