दुनिया

इस्राईली सेना को बड़ा धचका, इस्राईली प्रधानमंत्री ऐसा क्या छिपा रहे हैं कि जो सबको पता है? : वीडियो

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा ने एक बार फिर इस्राईल के एक जासूस विमान को मार गिराया है।

हमास की सैन्य शाखा ने एलान किया है कि उसने इस्राईल के एक जासूस ड्रोन विमान का शिकार कर लिया है।

हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने एक वीडियो जारी करके पूर्वी ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईली सेना के एक आरबीटर-K1 ड्रोन विमान का शिकार करने की सूचना दी है।

हमास की सैन्य शाखा अलक़स्साम ब्रिगेड ने कहा कि यह ड्रोन जासूसी कर रहा था जब अलक़स्साम के जियालों ने उस पर नियंत्रण कर लिया।

फ़िलिस्तीनी मीडिया ने मंगलवार की शाम रिपोर्ट दी थी कि पूर्वी ग़ज्ज़ा के ज़ैतून इलाक़े में इस्राईल के एक ड्रोन विमान को मार गिराया है।

 

आंखों में धूल झोंकते नेतन्याहू, इस्राईली प्रधानमंत्री ऐसा क्या छिपा रहे हैं कि जो सबको पता है?

ज़ायोनी मीडिया ने स्वयं इस बात से पर्दा उठाया है कि अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू इस्राईली सेना की विनाशकारी और ख़तरनाक स्थिति को दुनिया और ज़ायोनियों से छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्स्राईल के सैन्य संस्थानों के कुछ अधिकारियों का मानना है कि ज़ायोनी सेना के भीतर लगातार मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। उनके अनुसार बढ़ते मतभेदों के कारण सेना में बहुत सारी समस्याओं ने जन्म ले लिया है और अब स्थिति काफ़ी गंभीर रूप ले चुकी है। इस बीच ज़ायोनी मीडिया ने भी दावा किया है कि नेतन्याहू इस्राईली सेना के अधिकारियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे दुनिया और विशेष रूप से ज़ायोनियों से सेना की कमज़ोर होती स्थिति और मतभेदों को छिपा सकें। इस रिपोर्ट के मुताबिक़, इस समय नेतन्याहू को कई बाधाओं और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं लगातार बढ़ती समस्याएं इतनी गंभीर हो चुकी हैं कि अब उनके गठबंधन के टूटने के भी आसार साफ़ नज़र आ रहे हैं।

इस बीच इस्राईली कनेसेट के सदस्य “रॉम बिन बराक” ने इस बात को स्वीकार किया है कि अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री ने सभी दुश्मनों की तुलना में इस शासन को अधिक नुक़सान पहुंचाया है। बराक के अनुसार इस समय इस्राईल अपने पतन की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस कनेसेट के सदस्य ने चेतावनी दी, अगर समय तक ऐसी ही स्थिति बनी रही तो वह दिन दूर नहीं रह जाएगा जब इस्राईल का वजूद ही पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ज़ायोनी सेना के अधिकारों को यह चेतावनी दी थी कि उनकी कैबिनेट द्वारा न्यायिक क़ानून में किए गए बदलाव के बाद सेना में पैदा हुए मतभेदों के बारे में बाहर बात न की जाए, क्योंकि इससे इस्राईल को ख़तरा पैदा हो सकता है।