दुनिया

इस्राईली सेना ने ग़ज़ा में अलशिफ़ा अस्पताल के भीतर घुसकर तोपों से गोलाबारी की : ग़ज़ा स्वास्थ्य विभाग

ग़ज़ा के स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि इस्राईली सेना ने ग़ज़ा में अलशिफ़ा अस्पताल के भीतर घुसकर मानवता को शर्मसार करने वाला एक और अपराध किया है।

पहले अलशिफ़ा काम्पलेक्स पर इस्राईली सेना ने तोपों से गोलाबारी की उसके बाद ज़ायोनी सैनिक अस्पताल के भीतर घुसे और अस्पताल के भीतर भी फ़ायरिंग की।

इस्राईली सेना ने इससे पहले कहा था कि वो इंटेलीजेंस मालूमात के आधार पर अलशिफ़ा अस्पताल के एक भाग में आप्रेशन करना चाहती है जहां हमास के लोग हो सकते हैं।

ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ़ क़ुदरह ने बताया कि इस्राईली सैनिक अस्पताल के भीतर फ़ायरिंग कर रहे हैं जबकि वहां किसी भी प्रकार से हमास का कोई अस्तित्व और रेज़िस्टेंस नहीं है मगर इस्राईली सैनिक फ़ायरिंग कर रहे हैं।