दुनिया

इस्राईली सैनिकों पर फ़िलिस्तीनी जांबाज़ के ज़ोरदार हमले, जगह जगह झड़पें

पूर्वी बैतुल मुक़द्दस के शाफ़ात शरणार्थी शिविर में इस्राईली सैनिकों और फ़िलिस्तीनी जियालों के बीच कई जगह झड़पें होने की ख़बर है। इस बीच इस्राईली सैनिकों ने शिविर को पूरी तरह घेर लिया है और घर घर की तलाशी ली जा रही है।

फ़िलिस्तीनी जियाले ने बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए ज़ोरदार हमला कर दिया जिससे एक इस्राईली सैनिक मारा गया और तीन घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शाफ़ात शिविर में इस्राईली सैनिकों ने ज़ाहिया सलाम इलाक़े के घर घर की तलाशी ली और इस कार्यवाही के दौरान आंसू गैस और प्लास्टिक की गोलियों का इस्तेमाल किया।

फ़िलिस्तीनी युवा ने शनिवार कीरात शाफ़ात शिविर के प्रवेश के रास्ते पर बनी इस्राईली सैनिकों की चेकपोस्ट पर हमला कर दिया था। हमले में एक महिला सैनिक मारी गई और तीन सैनिक घायल हुए।

फ़िलिस्तीनी रेड क्रीसेंट सोसायटी ने बताया कि रविवार को पूरा दिन इस्राईली सैनिकों ने हमले किए और इस बीच मेडिकल टीम को झड़पों की जगह पर जाने की अनुमति नहीं दी। शाफ़ात वेस्ट बैंक का एक मात्र शिविर है जो बैतुल मुक़द्दस नगर पालिका के दायरे में आता है। बैतुल मुक़द्दस पर इस्राईल का ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़ा है।

इस्राईली सैनिक की मौत पर इस्राईली प्रधानमंत्री याईर लापीद ने कहा कि इस्राईल इस मौत पर ख़ामोश नहीं होगा और चैन से नहीं बैठेगा जब तक कि हमलावरों से बदला नहीं ले लिया जाता। इस्राईली युद्ध मंत्री बेनी गांट्स ने कहा कि हम जितनी ताक़त की ज़रूरत होगी इस्तेमाल करेंगे।

इस्राईली पुलिस ने हमले के बारे में बताया कि चेकपोस्ट के पास एक गाड़ी रुकी जिससे एक व्यक्ति नीचे उतरा इस बीच गाड़ी के भीतर से फ़ायरिंग कर दी गई और हमला करके हमलावर फ़रार हो गए।

इस्राईली सेना कई महीने से फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं के ख़िलाफ़ आप्रेशन कर रही जिसमें जगह जगह झड़पें हो रही हैं