दुनिया

इस्राईल और अमरीका ने अगर कोई मूर्खता की तो…. हिज़बुल्ला की बड़ी धमकी

लेबनान में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए हज़ारों लेबनानी एकजुट हुए।

हिज़बुल्ला का कहना है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने सिद्ध कर दिया है कि वे पूर फ़िलिस्तीन को स्वतंत्र करने में सक्षम हैं।

ग़ज़्ज़ा के प्रतिरोधकर्ताओं के साथ एकजुटता ज़ाहिर करने के लिए लेबनान में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्ला की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि ग़ज़्ज़ा के प्रतिरोधकर्ताओं के साथ शहीद क़ासिम सुलैमानी की रूह भी है।

शेख सफीयुद्दीन का कहना था कि ज़ायोनियों से बदला लेने का समय आ पहुंचा है। शहादत देने का दौर आ चुका हैं और सांठगांठ करने के विकल्प का दौर समाप्त हो चुका है।

उन्होंने कहा कि नेतनयाहू और अवैध ज़ायोनी शासन के सारे समर्थक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाएंगे। हिज़बुल्ला के अनुसार इस्राईल का इंटेलिजेंस फेलियर, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के रणकौशल का परिचायक है। फ़िलिस्तीनियों का आपरेशन, एक नए चरण की शुरूआत है। उनके अलअक़सा तूफान नामी आपरेशन ने ज़ायोनियों की आखों से उनके ख्वाबों को छीन लिया है।

हिज़बुल्ला के नेता शेख सफीयुद्दीन ने इस्राईल और अमरीका दोनो को ही चेतावनी दी है कि अगर तुमने किसी भी प्रकार की बेवक़ूफ़ी को तो फिर अलअक़सा तूफ़ान, राष्ट्रों के तूफ़ान में बदल जाएगा।