दुनिया

इस्राईल की भड़काऊ कार्यवाही पर एक्शन ले सकता है इस्लामी सहयोग संगठन

इस्राईल की भड़काऊ कार्यवाही पर एक्शन ले सकता है ओआईसी

ज़ायोनी शासन के आंतरिक सुरक्षा के मंत्री के ज़रिए मस्जिदुल अक़सा का अनादर और मस्जिद में उनकी भड़काऊ कार्यवाहियों की निंदा का क्रम जारी है और ज़ायोनियों की इस प्रकार की अतिक्रमणकारी कार्यवाहियों के विरुद्ध ओआईसी की विशेष बैठक आज जेद्दा में आयोजित हो रही है।

अलजज़ीरा चैनल के अनुसार इस्लामी सहयोग संगठन की आज की बैठक में मस्जिदुल अक़सा और बैतुल मुक़द्दस की ताज़ा स्थिति और फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनी शासन की अतिक्रमणकारी नीतियों का जाएज़ा लिया जाएगा।

कुछ दिन पहले भी इस्लामी सहयोग संगठन के सेक्रेट्रिएट ने ज़ायोनी मंत्रीमंडल के कट्टरपंथी मंत्री बिन गोयर की ओर से मस्जिदुल अक़सा के अनादर की निंदा करते हुए कहा था कि इस प्रकार के पाश्विक हमलों और अतिक्रमणकारी कार्यवाहियों के परिणाम की ज़िम्मेदारी इस्राईलियों पर जाती है।