दुनिया

इस्राईल के कई अहम ठिकानों पर यमन ने किये ड्रोन से हमले, इस्राईल के सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों पर सभी गतिविधियां रुकीं!

यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के क्षेत्रों के अंदर ड्रोन हमले की सूचना दी है।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि यमनी सशस्त्र बलों ने पिछले कुछ घंटों के दौरान कई ड्रोनों से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के इलाक़ों को निशाना बनाया है।

यहिया सरी ने कहा कि इन ड्रोनों ने अधिकृत फ़िलिस्तीन में ज़ायोनी शासन के संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप टारगेटेड सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों पर सभी गतिविधियां रुक गईं।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि यमनी सशस्त्र बल ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनी भाइयों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के क्रूर हमलों को रोकने के लिए मज़लूम फिलिस्तीनी राष्ट्र के समर्थन में और अधिक सैन्य अभियान चलाएगा।

ज्ञात रहे कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी हमले की शुरुआत के बाद से यमनी सशस्त्र बलों ने फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में ज़ायोनी शासन के ठिकानों को कई बार निशाना बनाया है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि गाजा के खिलाफ क्रूर ज़ायोनी आक्रमण जारी है, जबकि फिलिस्तीनी प्रतिरोध समूहों ने ज़ायोनी सैनिकों को गाजा की ओर बढ़ने से रोक दिया है।