दुनिया

इस्राईल के चरमपंथी मंत्री ईतमार बिन ग़फ़ीर की ख़तरनाक धमकी, कहा जेलों में बंद फ़िलिस्तीनियों पर…..

इस्राईल के होमलैंड सेक्युरिटी के मंत्री ईतमार बिन ग़फ़ीर ने प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू को धमकी दी है कि वो फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की परिवारों से मुलाक़ातें सीमित करने की योजना लागू करने जा रहे हैं।

बिन ग़फ़ीर का कहना है कि वो क़ैदियों की उनके परिवारों से हर महीने होने वाली मुलाक़ात को हर दो महीने में एक मुलाक़ात में बदलना चाहते हैं।

जेलों के मामलों की अधिकारी कैथी बेरी को बिन ग़फ़ीर का एक पत्र मिला है जिसमें उनसे कहा गया है कि इस योजना को लागू करें। नेतनयाहू इससे पहले कह चुके हैं कि इस योजना को लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे सारी दुनिया में उनकी निंदा की जाएगी।

मगर बिन ग़फ़ीर ने जेलों के मामलों की अधिकारी को अपने पत्र में लिखा कि उनके मंत्रालय के अधिकार में यह मामले आते हैं इसलिए उनकी योजना लागू की जानी चाहिए।

बिन ग़फ़ीर के इस पत्र का मतलब यह है कि वो नेतनयाहू को खुली चुनौती दे रहे हैं और दोनों में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

इस्राईली सरकार के सामने समस्या यह है कि उसमें चरमपंथी नेता शामिल हैं जो फ़िलिस्तीनियों का दमन करना चाहते हैं मगर दूसरी तरफ़ फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है जिससे इस्राईल डरा हुआ है।