दुनिया

इस्राईल के सपने की ट्रेन, इस्राईल के बजाए सऊदी अरब से तेहरान रवाना हो गयी….

हेब्रू भाषा के एक मीडिया ने लिखा है कि ईरान के साथ सऊदी अरब के समझौते ने नेतनयाहू और इस्राईल के कार्यक्रमों को भारी नुक़सान पहुंचाया है और यह तरह से है कि नेतनयाहू की सपने की ट्रेन सऊदी अरब से चलकर हैफ़ा आने के बजाए आज तेहरान के लिए रवाना हो गयी है।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार हेब्रु भाषा के समाचार पत्र मआरियो ने सोमवार को प्रकाशित होने वाली अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मध्यपूर्व में ईरान की उपस्थिति और उसके बढ़ते हुए प्रभाव को पूरी तरह से देखा और महसूस किया जा सकता है जबकि क्षेत्र में इस्राईल की उपस्थिति की कोई ख़बर ही नहीं है चाहे वह राजनैतिक आयाम से हो या मीडिया के आयाम से हो।

इस्राईली मीडिया के इस लेख में आया है कि कोई दिन ऐसा नहीं होता जब ईरान की प्रगति की ख़बर न छपती हो और इस चीज़ की वजह से ईरान सारे क्षेत्र में एक प्रभावी और मुख्य मोर्चे के रूप में मशहूर हो गया है।

मआरियो ने अपने लेख में लिखा कि कुछ सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री नेतनयाहू इस्राईल और सऊदी अरब की निकट के बारे में अपने नज़रिए और लक्ष्य के बारे में बात कर रहे थे और उन्होंने इस बारे में कहा था कि ट्रेन रियाज़ से इस्राईल के लिए चल पड़ी है लेकिन ऐसा लगता है कि यह ट्रेन सऊदी से तो चली है लेकिन उसका रुख तेहरान की ओर है न कि इस्राईल की ओर। (