दुनिया

इस्राईल को हिज़्बुल्लाह से अमेरिका को मिली हार से पाठ सीखना चाहिये : पूर्व अमरीकी अधिकारी

बराक ओबामा प्रशासन में पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि इस्राईल को 33 दिवसीय युद्ध में हिज़्बुल्लाह से मिली शर्मनाक हार से पाठ सीखना चाहिए।

अमेरिकी रक्षा विभाग के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि ग़ज़्ज़ा में मौजूदा युद्ध में इस्राईल अपने किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहा है।

कुछ पश्चिमी और ज़ायोनी मीडिया ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईल के हमलों के गंभीर परिणामों की चेतावनी दे रहे हैं जबकि अमेरिकी रक्षा विभाग के एक पूर्व अधिकारी का कहना है कि इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा युद्ध में अपने लिए बड़े और अवास्तविक लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जुलाई 2006 में लेबनान के साथ युद्ध से इस्राईल को सीखना चाहिए और गज़्ज़ा के साथ मौजूदा युद्ध में वह अपने लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा है।

बराक ओबामा प्रशासन में मध्य पूर्व मामलों के लिए अमेरिकी उप सहायक रक्षा सचिव, एंड्रयू एक्सम ने ग़ज़्ज़ा युद्ध में इस्राईल की नाकामी पर रोशनी डाली।

अटलांटिक पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में उन्होंने कहा कि इस्राईल ग़ज़्ज़ा युद्ध में अपने लक्ष्यों को हासिल करने में विफल रहेगा, जैसे वह जुलाई में हिज़्बुल्लाह के साथ युद्ध में अपने लक्ष्यों को हासिल करने में विफल रहा था।