दुनिया

इस्राईल, ग़ज़ा में हमास की सुरंगों में नर्व गैस भरने या रासायनिक हथियारों से हमला करने की योजना बना रहा है : ख़ालिद मशअल

इस्राईल ग़ज़ा की सुरंगों में नर्व गैस या रासायनिक हमला करने की योजना बना रहा है?

हमास के पूर्व प्रमुख ख़ालिद मशअल का कहना है कि इस्राईल, ग़ज़ा में हमास की सुरंगों में नर्व गैस भरने या रासायनिक हथियारों से हमला करने की योजना बना रहा है।

गुरुवार को मिस्र के सदा अल-बलद टीवी चैनल से बात करते हुए मशअल ने कहा कि अमरीका ने इस्राईल को ज़मीनी हमला करने में देरी करने और हवाई हमलों को जारी रखने की सलाह दी थी। इसके अलावा, वाशिंगटन ने हमसा की क़ैद से बंधकों को छुड़ाने के लिए अपनी डेल्टा फ़ोर्स के कमांडोज़ को भी तैनात किया था।

उन्होंने कहा कि हमें भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि अमरीका और इस्राईल ग़ज़ा की सुरंगों में रासायनिक हथियारों से हमला करना चाहते हैं, ताकि हमास के लड़ाकों को सुरंगों में ही दम घोटकर मार दिया जाए।

ग़ौरतलब है कि ग़ज़ा का विशाल सुरंगों का नेटवर्क, हमास लड़ाकों को घनी आबादी वाले इस शहरी इलाक़े के नीचे से गुज़रने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा हमास नेताओं और उनके हथियारों को संभावित हवाई हमलों से सुरक्षित रखता है। अल-जज़ीरा की 2014 की एक रिपोर्ट के अनुसार, नाकाबंदी वाले ग़ज़ा में लगभग 500 सुरंगें हैं।

मिडिल ईस्ट आई ने बुधवार को रिपोर्ट दी थी कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधी गुटों को आशंका है कि इस्राईल हमास की सुरंगों में नर्व गैस या रासायनिक हथियार से हमला करने की योजना बना रहा है।