दुनिया

इस्राईल : नेतन्याहू के ड्राइवर ने प्रदर्शनकारियों पर चढ़ाई गाड़ी : वीडियो

इस्राईल में नेतन्याहू के ख़िलाफ़ लोगों का ग़ुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया कि जब उनके ख़ास ड्राइवर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी।

एक इस्राईली समचार पत्र ने यह रिपोर्ट दी है कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतन्याहू के एक ख़ास ड्राइवर ने इस्राईल में न्यायिक प्रक्रिया में हुए बदलाव के ख़िलाफ़ तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी है। चिकित्सा सूत्रों का हवाला देते हुए, इस ज़ायोनी अख़बार ने बताया है कि कार से किए गए हमले के परिणामस्वरूप कम से कम 5 नेतन्याहू विरोधी प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक है। इस रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू की न्यायिक परिवर्तन योजना के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों की सामने आई तस्वीर से पता चलता है कि जब प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव में अयालोन राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, तो एक तेज़ रफ़्तार कार उनमें से कुछ के ऊपर चढ़ गई।

इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने नेतन्याहू का पुतला भी फूंका। इस बीच घटना को लेकर लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी प्रकार की हिंसा की निंदा की और सभी से आत्मसंयम बरतने की अपील की है। बता दें कि शनिवार अवैध अधिग्रहित फ़िलिस्तीन में हज़ारों ज़ायोनियों ने लगातार 36वें सप्ताह विभिन्न इलाक़ों में नेतन्याहू और उनकी विवादास्पद न्यायिक परिवर्तन योजना के ख़िलाफ़ बड़े प्रदर्शन किए।