दुनिया

इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा में ज़मीनी कार्यवाही शुरु की, फ़िलिस्तीनियों के हमलों के सामने उखड़ गये इस्राईली सेना के पैर, कई इस्राइली सैनिकों की मौत!

ग़ज़्ज़ा में इस्राईली सेना ने ज़मीनी आप्रेशन कर शुरु कर दिया है और उसे सीमा पर ही कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

हमास के प्रवक्ता का कहना है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी की सीमा पर इस्राईली सेना के 30 टैंक और बक्तरबंद गाड़ियों को शुरुआती कार्यवाही में ही निशाना बनाकर तबाह कर दिया।

हमास के प्रवक्ताव ने कहा कि बैते हानून, और पूर्वी अलबुरैज में इस्राईली सेना के बढ़ते क़दमों को रोक दिया गया है जहां भीषण झड़पें हो रही हैं।

इस्राईल ने आप्रेशन शुरु करने से पहले ही पूरे ग़ज़्ज़ा की बिजली और इन्टरनेट सेवा बंद कर दी थी। तस्वीरों में पूरे ग़ज़्ज़ा में अंधेरे ही नज़र आ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अंधेरे में इस्राईली सेना के युद्धक विमानों और ड्रोन की बमबारी भी जारी है जिससे भारी तबाही की ख़बर है।

इन्टरनेट न होने की वजह से सही ख़बरे प्राप्त नहीं हो पा रही है। कुछ सूत्रों का कहन है कि ग़ज़्ज़ा के कई मोर्चों पर भीषण झड़पों की ख़बरें हैं।

इस्राईल की सेना का कहना है कि जो झड़पें हो रही हैं वह आधिकारिक ज़मीनी कार्यवाही नहीं है। हमास का कहना है कि उसने इस्राईली टैंकों और बक्तरबंद गाड़ियों को कोरनेट मीज़ाइल से निशाना बनाया।

मैदाने जंग में मुंह की खाने के बाद हमास पर अमरीका का सेक्शन वार

अमेरिकी सरकार ने फ़िलिस्तीनी जनता के ख़िलाफ ज़ायोनी शासन के क्रूर अपराधों का समर्थन जारी रखते हुए फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के वित्तीय समर्थकों के नेटवर्क पर प्रतिबंध लगा दिया है।

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी वित्तमंत्रालय ने घोषणा की कि उसने हमास के प्रमुख अधिकारियों और फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन का समर्थन करने वाले वित्तीय नेटवर्क को प्रतिबंधों की सूची में डाल दिया है।

अमेरिकी वित्तमंत्रालय ने 7 अक्तूबर के ऑप्रेशन के सिलसिले में ईरान में हमास से संबंधित एक अधिकारी, आईआरजीसी के सदस्यों और ग़ज़्ज़ा में एक संबंधित इकाई पर प्रतिबंध लगाने का भी दावा किया है।

यह पहली बार नहीं है कि जब अमरीका और पश्चिम जब जंग के मैदान में हार का मुंह देख लेते हैं तो वे प्रतिबंधों की बैसाखी का सहारा लेते हैं लेकिन इतिहास गवाह है कि वे अभी तक इसमें सफल नहीं हो सके हैं।