दुनिया

इस्राईल में आतंक का माहौल, वेस्ट बैंक के हालात को बहुत ही ख़तरनाक़ और विस्फ़ोटक!

इस्राईली मीडिया ने वेस्ट बैंक के हालात को बहुत ही ख़तरनाक और विस्फोटक बताया है और अतिग्रहणकारियों के विरुद्ध प्रतिरोध विशेषकर सशस्त्र प्रतिरोधक कार्यवाहियों में वृद्धि, तेल अवीव की चिंता का कारण बन गयी है। इस विषय की वजह से इस्राईली सेना इस क्षेत्र पर बड़ा हमला कर सकती है।

इस्राईल के सुरक्षा सूत्रों ने एलान किया है कि इस्राईली सेना पिछले वर्षों की तुलना में अभी हालिया वर्ष में वेस्ट बैंक के उत्तरी क्षेत्रों पर व्यापक हमले किए हैं और उसने इस क्षेत्र पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रखा है। वेस्ट बैंक में इस्राईली सेना की कार्यवाहियों और हमलों की वजह से निकट भविष्य में इस्राईली सेना इस क्षेत्र पर बड़ा हमला कर सकती है।

इस्राईल ने अपने सैन्य और सुरक्षा तंत्रों की मदद से इस्राईली सेना और ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी जनता की प्रतिरोधक कार्यवाहियों को कुचलने की कोशिश की और उसका मक़सद है कि वह वेस्ट बैंक के शहरों में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता गुटों को टारगेट करे।

इस्राईली वेबसाइट इस्राईल-24 ने 2023 की शुरुआत से वेस्ट बैंक और ग़ौर अलउरदून में फ़ायरिंग की घटना में 7 इस्राईली सैनिकों के मारे जाने और इस्राईली सैनिकों और इस्राईली बस्तियों के निवासियों की गाड़ियों पर फ़ायरिंग की घटना अंजाम पायी थी।

वेबसाइट अरबी-21 ने सबूतों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि इस्राईली सेना फ़िलिस्तीनी जनता के विरुद्ध अपने आप्रेशन जारी रखे हुए है और उसने रात में छापे मारकर गिरफ़्तार करने की कार्यवाहियों को तेज़ कर दिया है, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के घरों को ढाना शुरु कर दिया और प्रतिरोधकर्ताओं की टारगेट किलिंग की कार्यवाही को तेज़ भी कर दिया है।

इस्राईली वेब साइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जो भी घटना घट रही है वह इस्राईल के सुरक्षा तंत्र की रिपोर्ट को और भी मज़बूत करती है कि इस्राईली सेना एक बड़े आप्रेशन की तैयारी से बहुत निकट हो रही है और उसने मूल रूप से नाब्लस और जेनीन शहरों और शरणार्थी कैंप्स पर अपने ध्यान केन्द्रित कर रखे हैं।

इस्राईली वेबसाइट ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारियों के अलावा इस्राईली सेना वेस्ट बैंक में लिया महीने में विस्फोटक पदार्थों और हथियारों को जमा करने की तैयारी करेगी और उसने अपने विभिन्न प्रकार की मीज़ाइलों पर केन्द्र कर रखा है।

शाबाक के प्रमुख रोनीन बार ने ग़ज़्ज़ा पट्टी पर हालिया पांच दिवसीय हमले के बारे में कहा था कि वेस्ट बैंक और सामर्रा के क्षेत्र में मौजूद फ़िलिस्तीनी संगठन मीज़ाइलें बनाने और मीज़ाइल से मिलते हुए हथियार बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस्राईली सेना शुरु से ही इस चीज़ को नियंत्रित करने की कोशिश करेगी।

इस्राईल के सुरक्षा तंत्र के हवाले से बताया गया है कि इस्राईली सेना, फ़िलिस्तीनी प्रशासन के साथ सांठगांठ करके वेस्ट बैंक के इलाक़े में नकेल कसने का प्रयास कर रही है। इस्राईली सेना चाहती है कि फ़िलिस्तीनी प्रशासन फ़िलिस्तीनियों की गिरफ्तारियों और उनको रोकने के लिए अधिक सक्रिय भूमिका अदा करे।