मनोरंजन

इस फ़िल्म के लिए विनोद खन्ना डायरेक्ट की पहली पसंद नहीं थे

अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करना चाहते थे राजेश खन्ना! जिद्दी डायरेक्टर ने नहीं मानी बात, विनोद खन्ना ने तोड़ा ऐसे थोड़ा था ‘घमंड’
साल 1977 में रिलीज हुई ‘परवरिश’ (Parvarish) एक ऐसी फिल्म है, जिसके जरिए बॉलीवुड को एक नई सुपरहिट डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी मिली थी. यह फिल्म बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पहली फिल्म थी, जिसमें दोनों ने एक साथ काम किया था.

इस फिल्म के बाद दोनों ने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी.

साल 1977 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर चर्चे रही है. मल्टीस्टार से भरी इस फिल्म में अमिताभ के अलावा विनोद खन्ना, शम्मी कपूर, नीतू सिंह और शबाना आजमी ने भी शानदार काम किया था. फिल्म के स्क्रिप्ट के अनुसार, इसमें दो लीड एक्टर अमिताभ-विनोद खन्ना थे. फिल्म में इन दोनों की ब्रोमांस काफी पसंद आई थी. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए विनोद खन्ना डायरेक्ट की पहली पसंद नहीं थे.

कहा जाता है कि उन्होंने ये फिल्म केवल और केवल राजेश खन्ना की एक गलतफहमी को तोड़ने के लिए इस फिल्म को साइन किया था. आईएमबीडी की की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस किशन सिंह के किरदार को निभाकर विनोद खन्ना मशहूर हुए थे. वह पहले राजेश खन्ना निभाने वाले थे. फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें यह भूमिका ऑफर किया था…

रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश खन्ना किशन सिंह की भूमिका नहीं बल्कि डाकू मंगल सिंह (अमजद खान) के बेटे अमित सिंह की भूमिका निभाना चाहते थे. जिसे अमिताभ बच्चन ने प्ले किया था. देसाई यह नहीं चाहते थे . राजेश खन्ना की तरह वह भी अपनी जिद पर अड़े रहे. और अंततः जल्द ही उन्हें इस समस्या का हल मिल गया. वे राजेश खन्ना के नखरे से तंग आकर फिल्म के मुहूर्त की रिपोर्ट देने के लिए विनोद खन्ना को फोन किया. विनोद उसी दिन उनके पास पहुंचे और यह पूछे बिना कि उनकी भूमिका क्या है और स्क्रिप्ट क्या है, फिल्म करने के लिए तैयार हो गए थे. इस तरह फिल्म से राजेश खन्ना को रिप्लेस कर विनोद खन्ना ने अपनी जगह बनाई थी.
बता दें कि फिल्म पुलिस और डाकू के बेटे की कमाई पर बनाई गई थी. यह एक एक्शन ड्रामा थी, जो लोगों को काफी पसंद आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो 1.66 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ को बिजनेस किया था. यह बॉक्स ऑफिस पर उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसके साथ ही यह मनमोहन देसाई की उस साल की चार हिट फिल्मों में से एक थी. ‘चाचा भतीजा’, ‘धरम वीर’ और ‘अमर अकबर एन्थोनी’ के बाद ‘परवरिश’ चौथी सुपरहिट फिल्म थी.