देश

इस सत्र में 13 to 28 मार्च तक किस तारीख़ को कितने मिनट चली संसद!

24 फरवरी को अमेरिकी फर्म हिंडन बर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी कंपनियों के घोटाले की पोल खोली थी, जिसके बाद से भारत में अडानी को लेकर राजनैतिक चर्चाएं हो रही हैं, विपक्ष की पार्टियां अडानी मामले पर प्रधानमंत्री मोदी से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं, सरकार इस मुद्दे पर संसद में हंगामा कर खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है, राहुल गाँधी ने जब संसद में अडानी पर सवाल किये तो उनको बोलने नहीं दिया गया साथ ही उनकी संसद की सदस्य्ता रद्द कर दी गयी है

Sunil Kumar Sharma (Air Veteran 🇮🇳 Banker )
@SunilKumarBANK6
इस सत्र में संसद 13 to 28 मार्च तक 3 घंटे 35 Min चली है 13 Mar 10 min, 14-10 min, 15-15 min, 16-3.30 min, 17-21 min, 20-21 min, 21-30 min, 23-23 min, 24-45 min, 27-10 min, 28-6 min. संसद का एक दिन का खर्च 10.5 Cr Tax payers का खर्च होता है जनता ने काम करने के लिए भेजा है वाक आउट के लिये नहीं