देश

ईडी का एकमात्र काम बीजेपी को चुनाव में फ़ायदा पहुंचाना रह गया है : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ईडी का एकमात्र काम बीजेपी को चुनाव में फ़ायदा पहुंचाना रह गया है.

उनका यह बयान राज्य में कथित शराब घोटाले को लेकर अनवर ढेबर नाम के एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी के बाद आया है.

ईडी ने बताया है कि कथित शराब घोटाला मामले के अभियुक्त अनवर ढेबर को उन्होंने गिरफ़्तार कर लिया है.

ईडी का कहना है कि अनवर ढेबर फरार चल रहे थे और उन्हें छह मई को गिरफ़्तार कर लिया गया. ईडी ने ढेबर को कथित शराब घोटाले का मुख्य सरगना बताया है और बताया कि आपराधिक सिंडिकेट के ज़रिए अवैध 2000 करोड़ रुपये जमा किए गए.

इस पर भूपेश बघेल ने कहा, ”जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे उनकी हताशा बढ़ती जा रही है. ईडी के माध्यम से राज्य सरकार को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है. जहां तक कि शराब की बात है तो शराब कॉर्पोरेशन के माध्यम से बिक्री का निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रमण सिंह की सरकार में हुआ था. 2017-18 में आबकारी मद्य से लगभग 3900 करोड़ की प्राप्ति हुई. हमारे शासनकाल में ये आकड़ें बढ़े हैं.”

पीएमएल कोर्ट ने ढेबर को चार दिन के लिए ईडी की हिरासत में सौंप दिया.

उन्होंने कहा, ”ईडी के अधिकारी बताएं कि वो तीन साल से जांच कर रहे हैं, अब तक चल-अचल संपत्ति क्यों नहीं ज़ब्त कर पाए? इसमें 2000 करोड़ बोल रहे हैं. ये आरोप गलत हैं. भाजपा के राजनीतिक एजेंट के रूप में सेंट्रल एजेंसियां काम कर रही हैं.”

“ईडी का एकमात्र काम है, भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में फ़ायदा पहुंचाना. ईडी के अधिकारी आपस में बात भी करते हैं कि भाजपा हमारे भरोसे चुनाव लड़ना चाहती है. आनन-फानन में 2000 करोड़ रुपये का आरोप लगा दिया.”