देश

ईडी ने मीसा भारती से छह घंटे से अधिक पूछताछ की :तेजस्वी और मीसा को प्रताड़ित किया जा रहा है, विपक्ष को ख़त्म करना चाहती है भाजपा : प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती को जांच एजेंसियों का द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी देश के विपक्ष को खत्म करना चाहती है।.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा इस देश से विपक्ष और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है। इसलिए लगातार विपक्ष के लोगों की आवाज पर हमला कर रही है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी और मीसा भारती जी को एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

ईडी ने मीसा भारती से जमीन के बदले नौकरी संबंधी धन शोधन मामले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

भारती (46) पूर्वाह्न करीब 11 बजे मध्य दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पहुंचीं और शाम करीब सात बजे बाहर निकलीं।.