देश

ईद के चाँद पर दारुल उलूम देवबन्द ने सुनाया अपना आखरी फैसला-देखिए क्या कहा ?

नई दिल्ली: आज शाम से ईद के चाँद को लेकर चल रही बहस को दारुल उलूम देवबंद ने देर रात मीटिंग करके अपना फैसला सुना दिया है कि देवबन्द में चाँद देखने का एहतमाम किया गया लेकिन आसमान में बदली छाई होने के कारण चाँद नज़र नही आया है।

इसके अलावा दारुल उलूम देवबन्द ने अन्य जगहों पर सम्पर्क किया लेकिन कहीं से भी शरई गवाही न मिल पाने के कारण फैसला लिया है कि 15 जून 2018 दिन जुमा को रमज़ान का आखरी रोज़ा रखा जाएगा और 16 जून को ईद उल फ़ितर मनाई जायेगी।

दारुल उलूम देवबंद के मेहमान खाने में रात 10:30 पर हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया है है कि उनके अनुसार चाँद के लिये मानी जाने वाली शर्तें पूरी नही हुई हैं इस लिये गुजरात या अन्य जगहों को दलील नही बनाया गया है।

इसके अलावा गुज़रात में कल ईद उल फ़ितर के होने का ऐलान कर दिया गया है,ऐलान गुज़रात के वरिष्ठ मुफ़्ती और मशहूर मदरसे के ज़िम्मेदार मुफ़्ती अहमद देवला के द्वारा किया गया है।