दुनिया

ईरानी आत्मघाती ड्रोन ”शाहिद” की बमबारी से दहली यूक्रेन की राजधानी : चेचन लड़ाकों के हमलों से सहमी यूक्रेन की सेना मैदान से भाग खड़ी हुई : रिपोर्ट !!वीडियो!!

एक बार फिर से यूक्रेन की राजधानी कीएव रूस के निशाने पर है, फरवरी महिने से शुरुवाती दिनों के बाद दुबारा से रूसी सेना ने कीव पर ज़ोरदार हमले शुरू कर दिए हैं, जानकारी के मुताबिक इन हमलों को ईरान निर्मित ड्रोन विमान शाहिद की मदद से अंजाम दिया गया है, इसके आलावा रूस ने मिसाइलों से भी सीधे हमले जारी रखे हुए हैं


यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस ने कीएव पर हमलों में ईरानी ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया है, बता दें कि ईरान के शाहिद ड्रोन आत्मघाती ड्रोन विमान हैं जो कि हमले की जगह पर गिर कर ब्लास्ट होता है और भयानक तबाही मचा देता है, इस ड्रोन की गिनती दुनियां के सबसे खतरनाक ड्रोन विमानों में की जाती है, एक बार में ये ड्रोन विमान दो हज़ार किलोमीटर की दूरी तै कर हमला करने में सक्षम है, जानकारी के मुताबिक कोई भी राडार इस ड्रोन को पकड़ नहीं पाता है


यूक्रेन के दावे पर ईरान ने कहा है कि उसने रूस को शाहिद ड्रोन की आपूर्ति नहीं की है, जबकि इस मामले पाए रूस ने कोई प्रतक्रिया नहीं दी है

जानकारी के मुताबिक रूसी सेना ने पिछले कई दिनों से यूक्रेन की राजधानी पर ज़ोरदार हमले किये हैं जिनमे अनेक इमारतें धराशायी हो गयी है, वहीँ यूक्रेन का राष्ट्रपति जान बचा कर कीव से किसी और शहर भाग गया है

जानकारी के मुताबिक एक तरफ ईरान के ड्रोन यूक्रेन की राजधानी पर क़हर बन कर टूटे हैं दूसरी तरफ रमज़ान क़ादरियोव के चेचन लड़ाके ज़मीनी हमलों के ज़रिये यूक्रेन की सेना को खदेड़ रहे हैं, चेचन सैनिकों ने कई इलाकों से यूक्रेनी सैनिकों को पीछे भागने पर मजबूर कर दिया है


रूसी बमबारी से फिर दहला यूक्रेन

कुछ वक़्त के इन्तिज़ार के बाद फिर से रूसी सेना ने यूक्रेन के अंदर भयानक बमबारी शुरू कर दी है, यूक्रेन की राजधानी को इस बार निशाना बनाया गया है, शुरुवाती दिनों के हमलों के बाद रूसी सेना ने दुबारा यूक्रेन की राजधानी पर बमबारी की है, जानकारी के मुताबिक रूस की तरफ से ये काम ईरान में बने आत्मघाती ड्रोन ”शाहिद” की मदद से किया गया है, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ईरान के ड्रोन विमानों के हमले की बात कही है, बताया जाता है कि ईरान का शाहिद ड्रोन दुनियां के सबसे खतरनाक ड्रोन विमानों में से एक है, ये एक आत्मघाती ड्रोन है, जो टारगेट पर पहुँच कर ब्लास्ट होता है और उस जगह पर तबाही मचा देता है, जानकारी के मुताबिक ईरान का ये ड्रोन दो हज़ार किलोमीटर की दूरी तक कार्यवाही करने और वापस आने में सक्षम है साथ ही ये ड्रोन राडार की पकड़ में नहीं आता है

ईरान निर्मित इन ड्रोन के यूक्रेन में हमलों पर रूस की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है, ईरान ने ज़रूर कहा है कि उसने रूस को शाहिद ड्रोन नहीं दिए हैं,

जानकारी के मुताबिक रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बहुत ज़ोरदार हमले शुरू कर दिए हैं, इन हमलों से यूक्रेन की राजधानी में तभी मची हुई है, अनेक जगहों पर इमारतें ध्वस्त देखी जा सकती है, वहीँ ज़मीनी लड़ाई में रमज़ान कदरियोव की चेचन सेना ने यूक्रेन की सेना को कई

यूक्रेन के चार बड़े शहरों को रूस में मिलाने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने यूक्रेन के कई दूसरे शहरों पर हमला किया है।

रूस ने शनिवार को फिर से खारकीव शहर को निशाना बनाया है। भीषण बमबारी और मिसाइलों की गर्जना से पूर्वी यूक्रेन का खारकीव शहर शनिवार तड़के कई धमाकों से दहल गया।

हालांकि इन धमाकों में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब रूस ने यूक्रेन के उन इलाकों पर हमले तेज कर दिए हैं, जिन पर उसने कब्जा किया था। धमाकों से आसमान में धुएं का गुबार बन गया और एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी गईं। इस बीच, दक्षिणी जापोरिज्जिया शहर में आवासीय इमारतों पर हुए मिसाइल हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोक ने ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि शनिवार तड़के हुए धमाके शहर के केंद्र में हुए मिसाइल हमलों का नतीजा हैं। उन्होंने बताया कि इन धमाकों से शहर के एक चिकित्सा संस्थान और एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई। जापोरिज्जिया में यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है, जिसके रिएक्टरों को पिछले महीने बंद कर दिया गया था।

इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेनी सैनिक खेरसोन में और अधिक बढ़त बना चुके हैं। ज्ञात रहे कि यह वही इलाका है, जिसे रूस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के चार हिस्सों के रूस में विलय को मंजूरी देने के साथ ही युद्ध के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। इससे यूक्रेन भी नाटो की सदस्यता की प्रक्रिया को तेज करने का औपचारिक आवेदन करने को प्रोत्साहित हुआ है।

रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल में लगी आग

रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल में आग लगने और धमाका होने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है।

यूक्रेन का कहना है कि रूस इस पुल का इस्तेमाल युद्ध छेत्र तक सैन्य उपकरणों के ले जाने के लिए करता है।

रूसी अधिकारियों के मुताबिक़, पुल में यह आग तेल टैंकर में आग लगने और धमाका होने से लगी है। रूस ने केर्च ब्रिज पर लगी इस आग की जांच के आदेश दे दिए हैं।

रूस ने साल 2014 में क्राइमिया का विलय कर लिया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2018 में इस पुल का उद्घाटन किया था।

रूस के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय का कहना है कि जल्द ही मरम्मत के बाद, पुल पर ट्राफ़िक को बहाल कर दिया जाएगा।

ऐसा अनुमान है कि मरने वाले तीनों लोग यात्री थे, जो एक कार में यात्रा कर रहे थे, जो टैंकर के निकट से गुज़र रही थी।