दुनिया

ईरानी ड्रोन से दहला अमरीकी साम्राज्य, रिपोर्ट

अमरीका ने ईरान के ड्रोन कार्यक्रम के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाए हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के ड्रोन विमानों के भय से अमरीकी वित्त मंत्रालय ने गुरूवार को ईरान के ड्रोन कार्यक्रम पर हमला बोलते हुए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है।

अमरीका के वित्तमंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि इस मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने ईरान की Paravar pars नामक कंपनी के 8 सीनियर मैनेजरों को प्रतिबंधित कर दिया है। वास्तव में अमरीका के वित्त मंत्रालय ने ईरान की “परावर पार्स कंपनी” के उन्हीं 8 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है जिनको इससे पहले शाहिद ड्रोन बनाने के दावे के साथ प्रतिबंधित किया था।

हालिया कार्यवाही से पहले अमरीकी वित्त मंत्रालय ने 31 जनवरी को यह दावा किया था कि यूक्रेन में रुस द्वारा प्रयोग किये जाने वाले ड्रोन के निर्माण के कारण ईरान की सात कंपनियों पर आर्थिक दृष्टि से रोक लगाई जा रही है।

अमरीकी वित्त मंत्रालय के घोषणापत्र में यह दावा भी किया गया था कि यूक्रेन के विरुद्ध प्रयोग करने के लिए ईरान के ड्रोन, रूस स्थानांतरित हो रहे हैं। यह काम अमरीका की राष्ट्रपति सुरक्षा और विदेश नीति के हितों के विपरीत है। उल्लेखनीय है कि अमरीका के नेतृत्व में पश्चिम, महीनों से यह ईरान विरोधी दावा कर रहा है जिसको तेहरान ने कड़ाई से रद्द किया है।