दुनिया

ईरानी सेना ने अमेरिका की ताक़त के ग़ुब्बारे की निकाली हवा!

ईरान की थल सेना के कमांडर ने कहा है कि इस्लामी गणराज्य ईरान के सशस्त्र बलों ने अपने मज़बूत इरादों और बलिदान के ज़रिए आसमान में उड़ रहे अमेरिका की झूठी ताक़त के ग़ुब्बारे की हवा निकाल दी है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान की थल सेना के कमांडर ब्रिगेडियर क्यूमर्स हैदरी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान आज इस क्षेत्र और दुनिया में एक ताक़त बनकर उभरा है कि जिसके प्रभाव को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर महसूस किया जा रहा है। ब्रिगेडियर जनरल हैदरी ने कहा है कि पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से यह देखा है कि ईरान ने कैसे फ़ार्स की खाड़ी से ऐनुल असद सैन्य छावनी तक अमेरिका के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों की बारिश की है और उन्हें खदेड़ भगाया है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने साहसपूर्वक अमेरिका के हमलावर ड्रोनों को भी निशाना बनाया है।

ईरान की थल सेना के कमांडर ने इस बात पर बल दिया कि सभी दुश्मनों को यह जान लेना चाहिए कि इस्लामी गणतंत्र ईरान प्रतिरोध के रास्ते पर पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा हुआ है और वह कभी भी पीछे नहीं हटेगा। ब्रिगेडियर जनरल हैदरी ने सभी आयामों में आत्मनिर्भरता के लिए ईरानी सशस्त्र बलों के प्रयासों का ज़िक्र करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता के मामले में, ख़ासकर रक्षा उद्योग में, ईरान को आज किसी देश के आगे हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं है