दुनिया

ईरान और मिस्र आगामी दिनों में अपने राजदूतों को एक दूसरे की राजधानी में भेजने जा रहे हैं!

पाकिस्तान ने मित्र देशों के बीच संबन्धों में बहाली का स्वागत किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ज़हरा मुमताज़ बलोच ने फ़ार्स की खाड़ी के हालिया परिवर्तन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के मित्र देशों विशेषकर इस्लामी गणतंत्र ईरान और मिस्र के संबन्धों के सामान्य होने का हम स्वागत करते हैं।

यूएई के नैश्नल समाचार पत्र ने कल लिखा था कि आशा की जाती है कि ईरान और मिस्र आगामी दिनों में अपने राजदूतों को एक दूसरे की राजधानी में भेजने जा रहे हैं। इस समाचारपत्र ने मिस्री अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ईरान और मिस्र के बीच राजदूतों की तैनाती पर सहमति, ओमाना के प्रयासों के कारण संभव हुई है।

इसी बीच मिस्र के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने नेश्नल समाचारपत्र को बताया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान और मिस्र के राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात के बारे में आरंभिक सहमति बन गई है। इस बात की संभावना पाई जाती है कि ईरान और मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष इस वर्ष के अंत तक मुलाक़ात करें।

पिछले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद में इर्ना से बात करते हुए ईरान तथा सऊदी अरब के बीच होने वाले कूटनीतिक समझौते का स्वागत किया था।

उन्होंने कहा कि यह फैसला दोनो देशों के नेताओं की समझदारी और दूरदर्शिता का परिणाम है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझको विश्वास है कि यह प्रगति, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के अग्रदूत के रूप में पहचानी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *