दुनिया

ईरान की ड्रोन और मिसाईल ताक़त दुश्मन की कल्पना से भी आगे है : रिपोर्ट

ईरान की पासदाराने इंक़ेलाबे इस्लामी फ़ोर्स आईआरजीसी के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि ईरान की ड्रोन मिसाइल ताक़त दुश्मन की कल्पना से भी आगे है।

जनरल सलामी ने क़ुम में एक कार्यक्रम में कहा कि दुश्मन साफ़ शब्दों में कह रहा है कि ईरान ने हमारी हैसियत और ताक़त पर सवालिया निशान लगा दिया और यह हमारे लिए असहनीय है। हम चाहते थे कि ईरान का प्रभाव बहुत सीमित दायरे में रहे मगर ईरान के सुप्रीम लीडर ने इस देश को पूरे इलाक़े की बड़ी ताक़त में बदल दिया है।

जनरल सलामी ने कहा कि आज हम अपनी रक्षा शक्ति में लगातार विस्तार कर रहे हैं और यह भी दुश्मन को पसंद नहीं है, दुश्मन चाहता था कि परमाणु क्षेत्र में ईरान बिल्कुल ख़ाली हाथ हो मगर ईरान ने इस मैदान में भी हैरत अंगेज़ रूप से तरक़्क़ी की है।

आईआरजीसी के प्रमुख ने कहा कि दुश्मन ने हर विकल्प आज़मा लिया और हर बार उसे शिकस्त उठानी पड़ी अब दुश्मन झूठ की बौछार कर रहा है इसलिए ज़रूरत इस बात की है कि जेहालता और अज्ञानता को दूर किया जाए ताकि लोग सच्चाई को समझ सकें।

जनरल सलामी का कहना था कि किसी भी समाज के ताक़तवर होने का यह मतलब है कि इंसान अपने इरादे के अनुसार काम करे और अपने पैमाने के अनुसार दुनिया में अपने दोस्त और दुश्मन बनाए।

जनरल सलामी ने हालिया हफ़्तों में होने वाले दंगों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि दुश्मन अब लोगों को क़त्ल और हमले पर उकसा रहा है और हम यह काम कभी भी नहीं कर सकते क्योंकि हमारे उसूल इसकी अनुमति नहीं देते।