दुनिया

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला ख़ामेनेई की रूसी राष्ट्रपति पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से मुलाक़ात : अहम् रिपोर्ट

अयातुल्ला ख़ामेनेई ने अर्दोआन को चेताया- सीरिया पर हमला तुर्की के लिए हानिकारक

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला ख़ामेनेई ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन को सलाह दी है कि सीरिया के ख़िलाफ़ नया सैन्य अभियान न छेड़ा जाए.

न्यूज़ चैनल अल-जज़ीरा के मुताबिक़, अर्दोआन ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह जल्द ही उत्तरी सीरिया के दो शहरों पर सैन्य हमला करके कुर्दिश लड़ाकों को हराएंगे और 30 किलोमीटर का ‘सुरक्षित दायरा’ तैयार करेंगे. तुर्की उत्तरी सीरिया के कुर्दिश लड़ाकों को चरमपंथियों के रूप में देखता है.

ये बयान ऐसे समय आया है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सीरिया शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ईरान पहुंचे हैं.

इस सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी शामिल हो रहे हैं.

लेकिन इस सम्मेलन से ठीक पहले ईरान के सर्वोच्च नेता की ओर से सीरिया की सुरक्षा के मुद्दे पर जो बयान आया है उसे बेहद अहम माना जा रहा है.

ख़ामेनेई ने कहा है कि “उत्तरी सीरिया पर सैन्य हमला सीरिया के साथ-साथ तुर्की और इस पूरे क्षेत्र के लिए हानिकारक होगा. यह आतंकवादियों के हित में होगा और इससे सीरियाई सरकार वह राजनीतिक कदम भी नहीं उठाएगी जिसकी अपेक्षा तुर्की को है.”

उन्होंने ये भी कहा है कि “आतंकवाद का सामना ज़रूर किया जाएगा लेकिन सीरिया पर सैन्य हमला सिर्फ आतंकियों को फायदा पहुंचाएगा. क्योंकि आतंकी सिर्फ एक समूह से नहीं जुड़े हैं. और हम निश्चित रूप से तुर्की के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष करेंगे.“

“हमारे लिए तुर्की और उसकी सीमाओं की सुरक्षा हमारी अपनी सीमाओं की सुरक्षा जितनी अहम है. आपको भी सीरिया की सुरक्षा को अपनी सुरक्षा की तरह लेना चाहिए. सीरिया से जुड़े मसले बातचीत से सुलझाए जाने चाहिए. ईरान, तुर्की, सीरिया और रूस को मिल बैठकर इन मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए.”


पुतिन के ईरान दौरे से पहले रूसी राजदूत के बयान पर क्यों है हंगामा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन एक शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार को ईरान पहुंच रहे हैं.

इसे एक अहम दौरा माना जा रहा है. तेहरान में पुतिन अपने ईरानी समकक्ष इब्राहिम रईसी और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के साथ सीरिया शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं.

लेकिन, इस दौरे से पहले ईरान में रूस के राजदूत लेवान ज़ेगेरियन के द्विपक्षीय संबंधों और नैतिक मूल्यों पर दिए गए बयान की ईरान में आलोचना हो रही है. ज़ेगेरियन इसे लेकर आलोचकों और सुधारवादियों के निशाने पर आ गए हैं.

उन्होंने ये बातें ईरान के अख़बार शार्घ डेली को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं. अख़बार ने उनसे सवाल पूछा था कि रूस ईरान के बुशहर परमाणु संयंत्र को विकसित करने की प्रतिबद्धता को पूरी करने में असफल रहा है.

इस पर लेवेन ज़ेगेरियन ने ईरान पर मौजूद कर्ज़ की याद दिला दी. उन्होंने कहा, “ऐसी बहुत बाते हैं जो आप नहीं जानते… ये बात साफ़ है कि ईरान के पास हमारे लाखों यूरो बकाया हैं और वो इनका भुगतान नहीं कर रहा है. आपको इसकी जानकारी कैसे नहीं है?”

इसके बाद उनसे सवाल किया गया कि रूस ने 2015 में हुए परमाणु समझौते को फिर से सक्रिय करने की कोशिशों को चोट पहुंचाई है. इस पर रूसी राजदूत ने जवाब दिया कि रूस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2018 में समझौते से बाहर निकलने की “आलोचना” की थी जबकि यूरोपीय देशों ने इस पर शायद ही ‘अफ़सोस’ जताया था.

ज़ेगेरियन ने कहा रूस और ईरान ‘एक ही खेमे में हैं’ और उन्होंने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया कि वो “सिर्फ़ समलैंगिकता और बेहद घटियों चीज़ें जैसे अपने खोखले मूल्य ईरान में लाना चाहते हैं.”

इसके बाद उन्होंने अपने उन बयानों को लेकर सफ़ाई दी जिन्हें ईरान में हिजाब अनिवार्य करने और शराब पर लगे प्रतिबंध पर हमले के तौर पर देखा जा रहा था.

उन्होंने कहा, “ना सिर्फ़ ईरान बल्कि सभी देशों के अपने मूल्य हैं. हमें दूसरों के मूल्यों और सिद्धांतों को क्यों अपनाना चाहिए?”

राजदूत के बयानों पर प्रतिक्रिया
रूसी राजदूत के पश्चिमी देशों के मूल्यों पर दिए बयान को लेकर प्रमुख सुधारवादी नेता अब्बास अब्दी ने ट्वीट किया कि “ऐसे देश के राजदूत नैतिकता को लेकर बातें कर रहे हैं जहां शराब पीने की लत के चलते जीवन में बहुत कम उम्मीद बची है.”

अब्दी ने कहा कि ज़ेगेरियन ने ये बयान ईरान में कट्टर विचार रखने वालों को खुश करने के लिए दिया है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
وظیفه سفیر تامین منافع کشورش است پس او می‌کوشد آن را انجام دهد و ایرادی نیست.
این حرف اخلاقی سفیر کشوری است که به علت مصرف زیاد الکل امید به زندگی در آنجا پایین است.
هدفش دلبری از نواصول‌گرایان ظاهربین است.
او زیرکانه و با شناخت مخاطب خود، در نقطه مقابل گریبایدوف سخن گفت. pic.twitter.com/nk32XaIVpP

— عباس عبدی (@abb_abdi) July 16, 2022

इस दौरान, पूर्व सुधारवादी नेता और उप-राष्ट्रपति मोहम्मद अरली अब्ताही ने ट्वीट किया, “उन्हें इस बात की चिंता है कि पश्चिमी देश ईरान में समलैंगिकता ला रहे हैं. तुम रूसी खुद नैतिक दुर्बलता के आदर्श उदाहरण हो.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
فک کنم یک نسخه از بولتن های داخلی امر به معروف به دست سفیر روسیه در ایران رسیده، از روی آن مصاحبه کرده.
نگران است که غربی ها برای ایران همجنسگرایی سوغات بیاورند.
شما روس ها خود منکرید.

— Mohamad Ali Abtahi (@abtahi_m) July 18, 2022

एक ट्विटर यूज़र ने जे़गेरियन के बोलने के तरीक़े पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने पारसी में लिखा #साम्राज्यवाद और ट्वीट किया कि राजदूत शार्घ के साथ साक्षात्कार में “भगवान की तरह बात कर रहे हैं.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
لوان جاگاریان، سفیر #روسیه در تهران:
روسیه نگران افزایش همجنس گرایی درایران است❗️
سفیر روسیه؛ ایران به روسیه بدهکار است❗️من با اظهارات ظریف موافق نیستم❗️
مثل اربابها صحبت میکنه به تو چه ربطی داره روابط ما ‼️#روسیه#حجاب#استعمار pic.twitter.com/0o5tsFPfff

— سیمرغ (anka)📔📔 (@seemorgh_anka) July 17, 2022

लेकिन, सोशल मीडिया पर रूसी राजदूत के बयानों का समर्थन करने वाले भी सामने आए हैं.

अहमद ज़ेदाबादी ने टेलिग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए इस अतार्किक गुस्से को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि रूसी राजूदत के बयानों ने उनके कर्तव्यों की सीमा को पार नहीं किया है. जे़गेरियन किसी और देश के राजदूत हैं और वो हमारी सहमति के अनुसार बात करने के लिए बाध्य नहीं हैं.

रूस के ईरान दौरे की अहमियत
रूसी राष्ट्रपति के ईरान दौरे से छुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इसराइल और सऊदी अरब के दौरे पर थे.

ईरान और सऊदी अरब दोनों ही मध्यपूर्व की दो बड़ी शक्तियां हैं. दोनों इस इलाक़े में अपना प्रभुत्व जमाने के लिए देश और दुनिया के शक्तिशाली देशों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश करते रहते हैं.

ईरान और रूस, दोनों ही सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करते हैं जबकि तुर्की बशर अल-असद के विरोध में लड़ने वाले सैनिकों का समर्थन करता है. अगले हफ़्ते बुधवार को पुतिन तुर्की का भी दौरा करने वाले हैं.

इस दौरे की अहमियत को लेकर ब्रिटेन स्थित ईरानी पत्रकार मेहदी अली यज़दानी बीबीसी से कहते हैं कि पुतिन के दौरे का एक अहम एजेंडा ईरान से सशस्त्र ड्रोन ख़रीदना भी है.

शायद यही वजह है कि सोमवार को अमेरिका ने दावा किया था कि तेहरान रूस को सैकड़ों ड्रोन भेजने की तैयारी कर रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने सोमवार को कहा था, “हमारी जानकारी बताती है कि ईरानी सरकार रूस को कई सौ ड्रोन देने जा रही है. इनमें हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम ड्रोन भी शामिल हैं. हमें पता चला है कि ईरान इन ड्रोन्स का उपयोग करने के लिए, रूसी सेनाओं को प्रशिक्षित करने की तैयारी भी कर रहा है.”

हालांकि, रूस ने ड्रोन के बारे में अमेरिकी दावे की न तो पुष्टि की है और न ही इसे ग़लत बताया है.

लेकिन ईरानी पत्रकार मेहदी अली यज़दानी के मुताबिक़ रूस 2019 से ही ईरानी ड्रोन खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है.

यज़दानी ने बीबीसी हिंदी को बताया, “यूक्रेन में हमलों के बाद अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. ईरान के ड्रोन रूसी मिसाइलों से कई गुना सस्ते हैं और असरदार भी हैं. अगर ईरान ने पहले ही रूस को कुछ ड्रोन भेज दिए हों तो इसमें मुझे आश्चर्य नहीं होगा. वैसे भी ये सौदेबाज़ी खुलेआम नहीं होगी.”

विशेषज्ञों का तर्क है कि प्रतिबंधों की स्थिति में रूस की ऐसे हथियारों का उत्पादन करने की क्षमता कम हुई है. रूस यूक्रेन की जंग में मिसाइलों की कमी से जूझ रहा है. ड्रोन तो रूस भी बनाता है लेकिन प्रतिबंधों के कारण उसका उत्पादन ठप है. दूसरी अहम बात ये है कि ईरान के ड्रोन सस्ते हैं.

=========
बीबीसी मॉनिटरिंग
ख़बरों की रिपोर्टिंग और विश्लेषण


خالد اسكيف
@khalediskef

The final statement of the Astana summit in #Tehran: #Turkey, #Iran, and #Russia affirm their firm commitment to the sovereignty and territorial integrity of #Syria

The New York Times
@nytimes
President Vladimir Putin of Russia is traveling to Iran for a rare international visit. The trip highlights how the countries have grown closer amid their isolation from Europe and the U.S.

ANI
@ANI
Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei calls for strengthening ‘long term cooperation’ with Russia, reported AFP

This comes after he held talks with Russian President Vladimir Putin, in Tehran, who’s on his first trip outside Russia since invasion of Ukraine

Joyce Karam
@Joyce_Karam
#Russia’s Putin +5 hours in #Iran

• Arrived 3 hrs late
• Intimate meeting w Khamenei
• Gets Khamenei backing in Ukraine
• Wants to purge $$ as global currency
• Trilateral w Raisi & Erdogan: Focus on Syria, pushing US out
• Putin: progress on Grain deal w UKR via Turkey

Al Jazeera English
@AJEnglish
Iran is hosting the presidents of Russia and Turkey for a summit on the war in Syria.

Moscow’s war in Ukraine is also expected to be discussed in Tehran.

Al Jazeera’s senior political analyst
@marwanbishara
says the meeting is a sign of new dynamics in the Middle Eas

The Cradle
@TheCradleMedia

Presidents of Russia, Iran, and Turkey begin a tripartite summit in Tehran

Sarwar 🌐
@ferozwala

#BREAKING
#Putin during his meeting with Iranian President #Raisi: Relations between the two countries are developing at a good pace and we can already be proud of a trade record high.

EHA News
@eha_news

📹 | #Turkish President #Erdogan and #Russia|n President #Putin have met in #Iran.


ТРУХА⚡️English
@TpyxaNews
The transfer of drones by Iran to Russia will entail a number of sanctions from the United States and other countries, the State Department said.

Recall, the US recently stated that officials from the Russia repeatedly came to Iran to negotiate the purchase of combat drones.

T Boy!!!🇳🇬🇷🇺🇳🇬🇷🇺
@TobiAyodele

A NEW DAWN: Just a day after Russia’s Gazprom CONFIRMS the largest agreement in Iran’s oil industry history, mounting up to $40 billion, Iranian President Raisi and counterpart Erdogan announce energy cooperation deal valued at $30 billion per year.

Khamenei.ir
@khamenei_ir
We consider the security of #Turkey and its borders to be our security. You should also consider #Syria’s security to be your own security. Syria’s issues should be settled through negotiations. Iran, Turkey, Syria & Russia should settle these issues through dialogue.

cooper
@coope125
Russia, Iran and Turkey reject all unilateral sanctions against Syria( A message for western dictators)

🌎 Sarwar 🌐
@ferozwala
#BREAKING
#Türkiye expects support from #Russia & #Iran to fight terrorism in Syria, President Erdogan says at the 7th trilateral summit in #Astana format

Erdogan: we aim to increase Turkey-Iran bi-lateral trade to 30 billion USD