दुनिया

ईरान, ख़तरनाक आतंकी टीम का भंडाफोड़ : कर्बला को दहलाने की थी तैयारी मारा गया हमलावर : रिपोर्ट

ईरान में ख़ूख़ांर आतंकी टीम को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की ख़ुफ़िया एजेन्सी के कर्मियों ने आतंकी गुट एमकेओ की ख़ूख़ांर आतंकी टीम का भंडा फोड़ उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। ईरान की एंटेलीजेंस मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश की ख़ुफ़िया एजेन्सी के कर्मियों ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ख़ूख़ार आतंकी गुट का पर्दाफ़ाश करके पूरी टीम को धर दबोचा है। बयान में कहा गया है कि आतंकवादी कई टीमों में बंटे हुए थे जिन्हें आप्रेशन के दौरान गिरफ़्तार किया गया।

एंटेलीजेंस मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह आतंकी सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों पर हैंड ग्रेनेड फेंकने, सार्वजनिक स्थलों को नुक़सान पहुंचाने और लोगों में भय और ख़ौफ़ पैदा करने जैसे अनेक अपराधों में लिप्त थे।

बयान में कहा है कि आतंकियों की यह टीम, तेहरान, इस्फ़हान और कुर्दिस्तान में की गयी कार्यवाही के दौरान गिरफ़्तार किए गये। बताया जाता है कि इस आतंकी टीम में 10 आतंकी शामिल हैं।

इराक़, कर्बला को दहलाने की थी तैयारी, आत्मघाती हमलावर मारा गया

इराक़ी सेना ने पवित्र नगर कर्बला में एक आत्मघाती हमलावर के मारे जाने की सूचना दी है।

इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने कहा कि देश की सशस्त्र सेना के जवानों ने पवित्र नगर कर्बला में एक आत्मघाती हमलावर को मौत के घाट उतार दिया जबकि सेना की कार्यवाही में दूसरा आतंकी घायल हो गया।

इराक़ में पवित्र नगर कर्बला की आप्रेश्नल कमान्ड ने मंगलवार की शाम एक आतंकी के मारे जाने की सूचना दी है।

इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया रसूल ने ट्वीट किया कि सटीक सूचना के बाद सुरक्षा बलों की टीम ने अलबहबहानी इलाक़े में सर्च आप्रेशन किया।

उनका कहना था कि सेना के जवानों ने सर्च आप्रेशन के दौरान एक आतंकी को आत्मघाती हमलावर को जिसकी कमर में विस्फोटक बेल्ट बंधी हुई थी, मार गिराया जबकि दूसरा आतंकी कार्यवाही में बुरी तरह घायल हुआ।

इराक़ी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि गिरफ़्तार आतंकी से पूछताछ जारी है और उसके दूसरे साथियों की गिरफ़्तार की कोशिश की जा रही है

ईरान ने भर्त्सना की

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान के मज़ार शरीफ और जलालाबाद में होने वाले विस्फोटों की भर्त्सना की है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने आज अफगानिस्तान के मज़ार शरीर और जलालाबाद में होने वाले विस्फोटों की भर्त्सना की है। इन विस्फोटों में 12 व्यक्तियों के मारे जाने और कई के घायल होने की सूचना है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने मारे जाने वाले व्यक्तियों के परिजनों से सहानुभूति जताई और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

अफगानिस्तान की पुलिस की घोषणा के अनुसार मज़ार शरीफ में एक बस बंदरहीरतान तेल कार्यालय के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी कि सड़क के किनारे रखी गई बारूदी सुरंग में धमाका हो गया जिससे 12 व्यक्ति हताहत और 20 दूसरे घायल हो गये।

इसी प्रकार अफगानिस्तान से प्राप्त समाचारों के अनुसार एक विस्फोट जलालाबाद नगर की इक्सचेंज़ बाजार में हुआ।

अभी तक किसी भी व्यक्ति या गुट ने इन विस्फोटों की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है परंतु दाइश के अतीत को देखते हुए इन विस्फोटों में उसका हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

ईरान को अशांत बनाने की कोशिश फिर हुई नाकाम, 12 विदेशी एजेंट हुए गिरफ़्तार

सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग ने सूचना दी है कि ईरान के केंद्रीय प्रांत से 12 ऐसे विदेशी एजंटों को गिरफ़्तार किया गया है कि जो देश की शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए बड़ी योजना बना रहे थे।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी करके बताया है कि देश की शांति-सुरक्षा के लिए 24 घंटे काम करने वाले आईआरजीसी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बयान में आया है कि ईरान के केंद्रीय प्रांत के एक शहर से 12 ऐसे लोगों को गिरफ़्तार किया गया है कि जो विदेशी दुश्मनों के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे। गिरफ़्तार किए गए एजेंटों का संबंध जर्मनी और नीदरलैंड से चलाए जा रहे ईरान विरोधी नेटवर्क से है। पूछताछ में पता चला है कि यह लोग हथियारों की तस्करी करके दंगाईयों और उपद्रवियों तक पहुंचाने और देश की शांति-व्यवस्था को नुक़सान पहुंचाने की एक बड़ी योजना पर काम कर रहे थे। लेकिन इससे पहले कि वे कोई ग़लती करते आईआरजीसी के जवानों ने उन्हें समय रहते ही धर दबोचा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले आईआरजीसी के सीनियर कमान्डर इस बात का ख़ुलासा कर चुके हैं कि ईरान के हालिया दंगों में लिप्त दुश्मनों के चैनलों के कुछ मुखियाओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया था कि गिरफ़्तार किए गए लोगों का संबंध केवल ईरान इन्टरनेश्नल चैनल से नहीं था जो दुश्मनों की जासूसी एजेन्सी का हिस्सा है बल्कि इन लोगों के अमरीका की जासूसी और ख़ुफ़िया एजेन्सियों से भी संपर्क थे। बता दें कि ईरान में सितंबर महीने में एक कुर्द लड़की की मौत का बहाना बनाकर ईरान दुश्मन ताक़तों ने देश को अशांत बनाने के लिए हर संभव कोशिश की। दंगे भड़काए, आतंकवादी कार्यवाहियां करवाईं और यहां तक कि कथित समाचार चैनलों को 24 घंटे ईरान को अशांत बनाने की कोशिश करने के लिए लगा दिया। लेकिन इन सबके बावजूद देश के नेतृत्व और जनता की पूरी होशियारी के कारण दुश्मन की हर तरह की साज़िश नाकाम हो गई है।