दुनिया

ईरान द्वारा रूस को ड्रोन भेजे जाने का दावा निराधार, ईरान के विरुद्ध पश्चिमी प्रतिबंध निंदनीय : रूस

ईरान के विरुद्ध पश्चिम द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों की रूस ने निंदा की है।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने गुरूवार को अमरीका और यूरोपीय संघ की ओर से ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधो के संदर्भ में कहा कि रूस को ड्रोन देने जैसे निराधार दावे के आधार पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध निंदनीय हैं।

मारिया ज़ाख़ारोवा के इस बयान एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ने एक संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेन युद्ध के लिए ईरान द्वारा रूस को ड्रोन भेजे जाने के दावे को निराधार बताया था।

उधर अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कुछ पश्चिमी संचार माध्यमों के इस दावे की पुष्टि नहीं की है कि ईरान, रूस को ड्रोन विमान भेजना चाहता है। याद रहे कि पिछले कुछ समय से अमरीका सहित पश्चिमी देश ईरन पर रूस को ड्रोन भेजने का आरोप लगाते रहे हैं जिसका खण्डन ईरान के अधिकारियों की ओर से किया जाता रहा है।

ज्ञात रहे कि हालिया दशकों के दौरान वर्चस्ववादी देश, स्वतंत्र देशों पर अपना दबाव बनाने के लिए आर्थिक प्रतिबंधों को एक हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। 1990 के आरंभ से अमरीका और यूरोपीय संघ के देशों ने विश्व के कई देशों पर कई चरणों में आर्थिक प्रतिबंध लगाना आरंभ कर दिये। यह परंपरा आज ही जारी है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के शत्रु इस्लामी क्रांति की सफलता के आरंभिक समय से ईरान के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंध लगाते रहे हैं जिससे उनका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को कमज़ोर बनाना है।