दुनिया

ईरान परमाणु बम बनाने के निकट पहुंच गया है, हो सकता है उसके पास अभी भी परमाणु बम हो : डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस देश के वर्तमान राष्ट्रति जो बाइडेन की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि ईरान परमाणु बम के निकट पहुंच गया है।

ट्रम्प ने एक भाषण में दावा किया कि ईरान की वर्तमान सरकार हर समय से अधिक परमाणु बम के निकट पहुंच गयी है। उन्होंने फ्लोरीडा राज्य में अपने भाषण के दौरान दावा किया कि आप रिपोर्टें पढ़ें, उनके पास ज़रूरत का संवर्धित यूरेनियम मौजूद है और वे बहुत कम समय में परमाणु बम बना सकते हैं, मैं कुछ महीने या उससे कम की बात कर रहा हूं हो सकता है कि इस समय ईरान के पास एक परमाणु बम हो।

इसी प्रकार ट्रम्प ने चेतावनी देते हुए कहा कि परमाणु सम्पन्न ईरान दुनिया को उससे भी अधिक नुकसान पहुंचा सकता है जितना अमेरिका के रेडिकल डेमोक्रेटों ने पहुंचाया।

इसी बीच जायोनी शासन ने भी एक ट्वीट में दावा किया है कि परमाणु सम्पन्न ईरान न केवल इस्राईल के लिए खतरा है बल्कि पूरी दुनिया और क्षेत्र के लिए खतरा है और इससे पहले कि देर हो जाये ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बंद होना चाहिये।

ट्रम्प और ग़ैर क़ानूनी जायोनी शासन के आधारहीन दावे ऐसे समय में सामने आ रहे हैं जब परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी ने अपनी बारमबार की रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि की है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह असैनिक है और उसमें किसी प्रकार का दिशाभेद नहीं है।

रोचक बात यह है कि वह जायोनी शासन परमाणु हथियारों के प्रति चिंता जता रहा है जिसके पास लगभग 300 परमाणु वार हेड्स हैं और वह परमाणु हथियार अप्रसार संधि एनपीटी का सदस्य भी नहीं है जबकि ईरान एनपीटी का सदस्य है और उसकी समस्त परमाणु गतिविधियां IAEA की निगरानी में हैं।

जानकार हल्कों का मानना है कि अमेरिका, इस्राईल और ईरान के दुश्मन इस प्रकार के निराधार दावे करके वास्तविकता से विश्व जनमत का ध्यान भटकाना चाहते हैं और वे यह दिखाना चाहते हैं कि उन्हें विश्व शांति की चिंता है। अगर इन्हें विश्व शांति की चिंता होती तो वे कभी भी परमाणु हथियार न बनाते और न ही उनका प्रयोग करते। वर्ष 1945 में अमेरिका ने जापान के दो नगरों नागासाकी और हीरोशीमा पर परमाणु बमबारी करके अपनी वास्तविकता सिद्ध कर दी है।