दुनिया

ईरान में इराक़ी राजदूत विदेशमंत्रालय में तलब!

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने तेहरान में तैनात इराक़ के राजदूत को तलब किया और उन्हें आपत्ति पत्र सौंपा।

इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के सरकारी कार्यक्रम में अलगावादी गुटों के सदस्यों को निमंत्रण दिए जाने और इस क्षेत्र में आतंकवादी और ईरान विरोधी गुटों की जारी गतिविधियों पर आपत्ति जताने के लिए ईरान के विदेशमंत्रालय ने तेहरान में तैनात इराक़ी राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब किया।

विदेशमंत्रालय में फ़ार्स की खाड़ी के प्रभारी ने इराक़ी राजदूत को आपत्ति पत्र सौंपते हुए इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के सरकारी कार्यक्रम में अलगावादी गुटों के सदस्यों को निमंत्रण दिए जाने और इस क्षेत्र में आतंकवादी और ईरान विरोधी गुटों की जारी गतिविधियों को ईरान और इराक़ के बीच हालिया सुरक्षा समझौते के विपरीत क़रार दिया।

ज्ञात रहे कि अलगावादी आतंकवादी ईरान की सीमा में घुसपैठ करके तथा लोगों के बीच छिपकर दंगे भड़काने और देश के विरुद्ध साज़िश करते हैं। ईरान को यह पता है कि इन आतंकी गुटों को अमरीका और इस्राईल का समर्थन प्राप्त है।