दुनिया

ईरान में ब्रिटेन से जुड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफ़ोड़, 7 सदस्य गिरफ़्तार

रविवार को ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी ने देश में हालिया दंगों के संबंध में ब्रिटेन से जुड़े एक नेटवर्क का भंडाफ़ोड़ करते हुए उसके 7 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है।

रविवार को आईआरजीसी की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक़, ब्रिटेन से जुड़े हालिया दंगों में भूमिका अदा करने वाले सात सरग़नाओं को आईआरजीसी की ख़ुफ़िया एजेंसी ने गिरफ़्तार किया है।

बयान में कहा गया है कि ज़ागरस नामक नेटवर्क से संबंध रखने वाले यह असामाजिक तत्व, सीधे ब्रिटिश तत्वों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर रहे थे और उनका मक़सद हालिया दंगों के दौरान, इस्लामी व्यव्सथा को उखाड़ फेंकना था।

आईआरजीसी का कहना है कि गिरफ़्तार किए गए तत्वों में कुछ दोहरी नागरिकता रखते हैं, जो देश से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन किसी भी कार्यवाही से पहले उन्हें किरमान प्रांत में आईआरजीसी के ख़ुफ़िया विभाग ने धर दबोचा और जेल भेज दिया।

आईआरजीसी का ख़ुफ़िया विभाग अब इस नेटवर्क से जुड़े बाक़ी समस्त तत्वों की खोज कर रहा है, जिसके बारे में बाद में विस्तार से जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने इस लंदन से जुड़े इन तत्वों की ईरान में गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह ब्रिटिश-ईरानी दोहरी नागरिकता रखने वालों की गिरफ़्तारी पर ईरानी अधिकारी से अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा है।