देश

#उत्तराखंड : चार दिन पहले हुई #पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द : संजीव की पत्नी ऋतु गिरफ़्तार, कुल पांच गिरफ्तारी हुईँ, 41 लाख 50 हज़ार बरामद : रिपोर्ट

देहरादून, 12 जनवरी (भाषा) पटवारी और लेखपाल के पद के लिए चार दिन पहले हुई भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र के कुछ प्रश्न लीक होने के कारण उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बृहस्पतिवार को इसे रद्द कर दिया।.

आयोग के अधिकारियों ने बताया कि इन पदों के लिए अब 12 फरवरी को दोबारा परीक्षा होगी।.

संतोष विक्रमादित्य
@Vikramdity

ये क्या चल रहा उत्तराखंड में,
एक तो वैसे ही राजस्व क्षेत्र कम कर दिए गए और उसपर पटवारी परीक्षा बडी मुश्किल से हो रही थी तो पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द,कभी uksscके गड़बड़ कभी विधानसभा भर्ती घोटाला और अब ये।
क्या होगा #उत्तराखंड का ?

Gaurav Shyama Pandey
@Gauraw2297

उत्तराखंड में गजब हो गया. #UKPSC ने #पटवारी_भर्ती परीक्षा कराई. पेपर लीक नहीं हुआ. क्वेश्चन बैंक ही लीक हो गया. 87 प्रश्न लीक हुए. 35 परीक्षा में आए. पिछला साल #UKSSSC_पेपर_लीक में रद्द हुई भर्तियों से उबरने में बीता. इस साल व्यवस्था बदलने की उम्मीद थी. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात

Bharat24UP Uttarakhand
@Bharat24Up

#Haridwar : रद्द की गई पटवारी भर्ती परीक्षा, 12 फरवरी को दोबारा होगा एग्जाम. आरोपी अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को लोक सेवा आयोग ने किया निलंबित

===============
संजीव चतुर्वेदी की पत्नी ऋतु गिरफ्तार. पेपर लीक का मास्टरमाइंड अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी निलम्बित, कुल 41 लाख 50 हजार बरामद

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सख्त कानून लेकर आएंगे– सीएम धामी

12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी

=============

देहरादून। पेपर लीक के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। है। यह परीक्षा अब 12 फरवरी को होगी। साथ ही गिरफ्तार अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है। एसटीएफ ने संजीव की पत्नी ऋतु को भी गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में कुल पांच गिरफ्तारी हो चुकी है। अभियुक्तों के पास से 41 लाख 50 हजार नगद भी बरामद हुए।

इसके अलावा 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त अन्य समस्त परीक्षायें एवं साक्षात्कार आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार आयोजित की जायेगी।

लोक सेवा आयोग ने गुरुवार की शाम को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को दिनांक 08 जनवरी, 2023 को आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा- 2022 के प्रश्न-पत्र के कुछ प्रश्न लीक होने की सूचना प्रदान की गयी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० से वार्ता के दौरान उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि आरोपी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी द्वारा अपनी अभिरक्षा में रखे गये लगभग 380 प्रश्नों को अवैध रूप से अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया है। प्रश्नगत परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न सम्मिलित थे, जिनमें से कुछ प्रश्न आरोपियों को उपलब्ध कराये गये प्रश्नों में सम्मिलित थे।

इससे यह विदित होता है कि सम्पूर्ण प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा प्रश्नगत प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध संगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आयोग के कार्मिक संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन-3 को आयोग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा-2022 निरस्त कर दी गयी है। अब उक्त परीक्षा पुनः दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी

एस0टी0एफ0 की टीम ने पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी की पत्नी रितु को उनके आवास लोक सेवा आयोग, आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखों की नकदी, बैंक के ब्लैंक चैक व अभ्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद किये गये।
वर्तमान में विवेचना में अभियुक्तों से पूछताछ कर तथ्यों एवं साक्ष्यों का सकंलन एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

बरामदगी विवरण

राजपाल:- 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
संजीव:- 08 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चैक व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
रामकुमारः- 01 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
अभियोग में कुल गिरफ्तारी:- 05, कुल बरामदगी 41,50,000 /- रूपये

लोक सेवा आयोग के सेक्शन अधिकारी ने लीक किया पटवारी परीक्षा का पेपर

एसटीएफ ने अनुभाग अधिकारी समेत चार को किया गिरफ्तार. अनुभाग अधिकारी की पत्नी भी शामिल.35 अभ्यर्थियों को मुहैया कराए प्रश्नपत्र.22 लाख बरामद

इस पेपर लीक से एक बार फिर युवा बेरोजगारों के साथ समूचा उत्तराखण्ड सकते में

देहरादून। तीन दिन पूर्व पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ ने राज्य लोकसेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग अधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के सामने आने से आयोग व शासन तंत्र में जबरदस्त हलचल मची हुई है। “अविकल उत्तराखण्ड” ने गुरुवार की दोपहर ही पेपर लीक मामले को उजागर कर दिया था।

एसएसपी STF आयुष अग्रवाल ने गुरुवार की शाम देहरादून में आहूत प्रेस वार्ता में बताया कि पटवारी भर्ती का प्रश्न पत्र आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। STF ने 22 लाख रुपए भी बरामद किए।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार के थाना कनखल में मु0अ0स0 12/23 धारा 409,420,467,468,471,120बी भा0द0वि0 व 3/4 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 पंजीकृृत कराया गया।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 8 जनवरी को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग-3 द्वारा कार्य किया गया था। अनुभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय से स्वॅय की अभिरक्षा से प्रश्न पत्र लीक किया। और अपनी पत्नी रितु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र राजपाल व संजीव को उपलब्ध कराया।

इसके एवज में संजीव चतुर्वेदी व रितु को नगद धनराशि देकर, उक्त प्रश्न पत्र संजीव तथा राजपाल ने रामकुमार व अन्य के माध्यम से अभ्यर्थियों में बाॅट कर उनको उ0प्र0 बिहारीगढ के पास स्थित माया अरूण रिजार्ट एंव ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार व अन्य स्थानों में पढाया।

जांच में लगभग 35 अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना संज्ञान में आया है । अन्य अभियुक्तो एवं उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जीत धनराशि के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।

एस0टी0एफ0 को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा 8 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल/पटवारी परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर कतिपय अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था। सूचना की पुष्टि हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा विस्तृत जाॅच की गई ।

जाॅच में आरोपों की पुष्टि होने पर उनके द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2023 जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में मु0अ0स0 12/23 धारा 409,420,467,468,471,120बी भा0द0वि0 व 3/4 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 पंजीकृृत कराया गया। उक्त विवेचना में कार्यवाही करते हुये एस0टी0एफ0 ने चार अभियुक्तों को गिरतार किया गया।

गौरतलब है बीते दिनों नकल माफिया की गिरफ्तारी के बावजूद उत्तराखंड की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का सिलसिला नहीं थम पा रहा है। नकल माफिया के सिंडिकेट ने एक बार फिर सरकारी तंत्र को खुली चुनौती दे डाली। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी समेत कई अन्य सुरक्षा इंतजाम को भी धता बता दिया।

लोक सेवा आयोग की हालिया पटवारी भर्ती में हुई गड़बड़ी ने एक वार फिर पारदर्शिता व निष्पक्ष परीक्षाओं की कलई खोल कर रख दी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई भर्ती घोटाले के बाद कुछ परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग को दिया गया था। बेहतर छवि के अधिकारी डॉ राकेश कुमार को आयोग की जिम्मेदारी दी गयी। लेकिन नकल माफिया यहां भी आसानी से सेंध लगा गए।

यहां अब यह सवाल भी उठता है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद लोक सेवा आयोग भी पेपर लीक मामले में अपनी साख दांव पर लगा बैठा है। ऐसे में क्या अब इन भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा किसी तीसरी एजेंसी को सौंपा जाएगा। अब आयोग की कई पुरानी भर्तियों से भी पर्दा उठने की उम्मीद है।

बहरहाल, इस पेपर लीक से एक बार फिर युवा बेरोजगार के साथ समूचा उत्तराखण्ड सकते में है।

एस0टी0एफ0 द्वारा राज्य में लेखपाल की परीक्षा में प्रष्न पत्र आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

1. संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड, जनपद हरिद्वार
2. राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार,
3. संजीव कुमार पुत्र स्व0 श्री मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार,
4. रामकुंमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, श्री आयुष अग्रवाल द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि यदि उक्त परीक्षा की अनियमितता सम्बन्ध में कोई भी जानकारी है तो स्वॅय या मोबाईल के द्वारा सूचना दे सकता है जिनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

बरामदगी का विवरण
आउट प्रश्न पत्र की प्रतियां एवं प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गये 22,50,000 रू0 अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी की अभिरक्षा से।

टीम का विवरणः-

अपर पुलिस अधीक्षक, श्री चन्द्रमोहन सिहं
पुलिस उपाधीक्षक, श्री नरेन्द्र पन्त
नि0 प्रदीप राणा
नि0 यशपाल बिष्ट
उ0नि0 उमेश कुमार
उ0नि0 नरोत्तम बिष्ट
उ0नि0 धमेन्द्र रौतेला
उ0नि0 याजवेन्द्र बाजवा
उ0नि0 दिलबर नेगी।
का0 कादर खान
समस्त एस0टी0एफ0 टीम

अनुभाग अधिकारी, संजीव चतुर्वेदी

रामकुमार


राजपाल


संजीव कुमार