उत्तरकाशी पुरोला में नाबालिग को भगाने की घटना के बाद समुदाय विशेष के खिलाफ जगह-जगह विरोध तेज हो गया है। इसी बीच भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने भी परिवार सहित शहर छोड़ दिया।अपनी दुकान का सारा सामान समेट कर वह देहरादून चले गए।
Hindu supremacists not only making it difficult for Muslim girls to go to schools, they are also sending Hindu girls to terror camps to learn sword fighting, instead of sending them to schools! pic.twitter.com/GjWPBVUOyo
— Ashok Swain (@ashoswai) June 9, 2023
बुधवार देर रात उनकी पत्नी गुलशाना चार अन्य सहयोगियों के साथ दुकान खाली करते दिखी। उनके साथ छह अन्य लोगों ने भी अपनी दुकानें खाली कर दी। उनकी पत्नी ने कहा कि वो अपनी मर्जी से दुकान खाली कर रहे हैं। और कुछ लोगों ने यहां का माहौल ख़राब किया जिसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ रहा है।
ये मुहिम देवभूमि में रुकनी नहीं चाहिए। 💯🔥
Bol Pahadi, Halla Bol… 💪#purola #barkot #uttarkashi #Uttarakhand #lovejihaad #उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून pic.twitter.com/hTo5Lqlpon
— Pahadi Musers Official (@pahadwadimonk) June 4, 2023
Ali Sohrab
@007AliSohrab
हत्यारा हिंदू होते ही नाम लिखने में भारतीय मीडिया को “बवासीर” हो जाता है?
असली खबर यूं है कि हिंदू मनोज सहनी लिबरल कानून के तहत सरस्वती के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था,
मन भर जाने के बाद मनोज ने प्यार से सरस्वती के शरीर के टुकड़े किया फिर कुकर में उबालकर मिक्सी में पीस दिया
नाबालिग को भगाने की घटना के विरोध में गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक मुख्यालय के व्यापारियों व विभिन्न संगठनों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। साथ ही बाहरी व्यापारियों को 15 दिन के भीतर दुकानें खाली करने को कहा। इसके बाद भवन स्वामियों से दुकानें खाली करवाई जाएगी।
भटवाड़ी के मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठन के लोग एकत्र हुए। यहां उन्होंने दो घंटे तक बाजार बंद कर रैली निकाली।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी ने कहा कि नगर में बाहरी व्यापारियों के राशन कार्ड और आधार कार्ड बिना पुख्ता जानकारी के बनाए जा रहे हैं जो यहां पर भी पुरोला जैसी घटना को दोहरा सकते हैं।
कहा कि बाहरी व्यापारी 15 दिन के भीतर दुकानें खाली कर चले जाएं।
‘दुकानें ख़ाली करो या ख़ामियाज़ा भुगतो’; उत्तराखंड में ख़ौफ़ तले मुस्लिम दुकानदार
वीडियो: पिछले महीने मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति सहित दो युवकों द्वारा एक लड़की के कथित अपहरण के प्रयास के बाद से उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में तनाव व्याप्त है. तनाव के बीच पुरोला बाज़ार में कुछ पोस्टर लगाए थे, जिसमें मुस्लिम व्यापारियों से 15 जून से पहले दुकानें ख़ाली करने को कहा गया है.
आरफ़ा ख़ानम शेरवानी
1. यूपी, रुबीना बेगम ने रूबी अवस्थी बनकर मंदिर में अपने प्रेमी शेष कुमार से शादी कर ली, किसनी ने हिंदू के खिलाफ कोई रेल्ली नहीं निकली, भड़काऊन भाषण नहीं दिए,
2. वीडियो उत्तराखंड की है जहाँ हिंदू लड़की अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ चली गईं,
हिन्दुओं ने पुरे मुस्लिम समाज का जीना… pic.twitter.com/QrlsZwvQPF
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) June 9, 2023
जाग गई देवभूमि, भागने लगे मु सल मान ?
हिंदू आक्रोश के बाद 42 मुस्लिम दुकानदारों ने छोड़ा शहर ?
दुकानों पर लगे पोस्टर- लव जिहा दियों, 15 जून तक पुरोला खाली करके चले जाओ
क्या उत्तराखंड की जनता अब अंगड़ाई ले रही है?
देवभूमि को संक्रमित नहीं होने देने का आह्वान pic.twitter.com/VactAxIO5E
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) June 7, 2023
उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के पुरोला से वीडियो आई है। लड़की भगाने के मामले में जितेंद्र सैनी और उबैद खान नामजद है। मगर इस घटना का जिम्मेदार उबैद के समाज को ठहराते हुए मुस्लिम समाज के लोगो की दुकानें खाली करा ली गई। यहां वीडियो में दिख रहा है की भीड़ तंत्र इनकी दुकानों के बोर्ड… https://t.co/BYt7wkLDdg pic.twitter.com/pqz5gscUTa
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 1, 2023