कश्मीर राज्य

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में एक परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत!

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में रहने वाले एक गैर स्थानीय परिवार के पांच सदस्यों की मंगलवार रात को कमरे में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी माजिद अंसारी अपने परिवार के साथ क्रालपोरा में एक किराए के मकान में रह रहा था।

ANI
@ANI
J&K | Five members of a family including two children from Uttar Pradesh were found dead at their rented accommodation in Kralpora area of Kupwara district today.

Block medical officer of Kralpora said that all five people died due to suffocation.

DD NEWS SRINAGAR
@ddnewsSrinagar

All 5 members of a non-local family die due to suspected suffocation in Kralpora Kupwara.
The non-local family one Majid Ansari, a resident of Bijnore Uttar Pradesh, which was putting up at a rented accommodation was found unconscious, later all the members were declared dead.

परिवार के सभी पांच सदस्य सुबह बेहोशी की हालत में पाए गए। आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें जब अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्या में मामला दम घुटने का सामने आ रहा है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान माजिद अंसारी (35), उसकी पत्नी सोहाना खातून (30), बेटा फैजान अंसारी (4), अबू जर (3) और एक नवजात शिशु के रूप में हुई है।

ब्लॉक मेडिकल अफसर (बीएमओ) क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दम घुटने का संभावित मामला हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना उनके घर बिजनौर दे दी है।