दुनिया

उत्तरी कोरिया जल्द ही अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण करने वाला है : किम जुंग ऊन

उत्तरी कोरिया के नेता ने इस देश के पहले सैन्य जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण की बात कही है।

उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी केसीएनए के अनुसार किम जुंग ऊन ने इस देश के एयर स्पेस का दौरा करने के दौरान कहा है कि पियुंगयांग जल्द ही अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण करने वाला है।

उनका कहना है कि अमरीका और दक्षिणी कोरिया की बढ़ती धमकियों का मुक़ाबला करने के लिए यह काम ज़रूरी हो गया है। उन्होंने उत्तरी कोरिया के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे देश के पहले सैन्य जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण करने के लिए तैयार रहें। किम जुंग ने बताया कि इस सैन्य जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण देश की प्राथमिकता में शामिल है।

पिछले सप्ताह अमरीका ने दावा किया था कि उत्तरी कोरिया की धमकियों का मुक़ाबला करने के उद्देश्य से हम संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं। 13 और 14 अप्रैल को सियोल और वाशिंगटन ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था जिसमें युद्धक विमानों ने भी भाग लिया। उत्तरी कोरिया ने इसको गंभीर धमकी बताया है।

सन 2023 के आरंभ से ही उत्तरी कोरिया ने कई मिसाइलों के परीक्षण किये हैं। इन्हीं में से पियुंगयांग ने ठोस ईंधन पर आधारित एसे बैलेस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण किया है जिसकी पहुंच अमरीका तक संभव है।

उत्तरी कोरिया की ओर से यह कहा जाता रहा है कि जब पियुंगयांग की सरकार को गिराने के उद्देश्य से अमरीका की शत्रुतापूर्ण नीतियां जारी रहेंगी, उस समय तक हम परमाणु मिसाइल कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेंगे।